विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2025

'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर हुआ रिलीज, निर्माता ने ये कहा

 Aankhon Ki Gustaakhiyan: रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान मानसी ने कहा कि ये अनुभव बहुत ही भावुक और अभिभूत करने वाला है. 'आँखों की गुस्ताखियां' मेरे दिल के बेहद करीब है, और इसे जो प्यार मिल रहा है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है.

'आंखों की गुस्ताखियां' का टीजर हुआ रिलीज, निर्माता ने ये कहा
 Aankhon Ki Gustaakhiyan

 Aankhon Ki Gustaakhiyan: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan) का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ और इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. इस दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी की एक झलक ने ही लोगों को भावुक कर दिया. अब फिल्म की निर्माता और लेखिका मानसी बागला (Mansi Bagla) ने दर्शकों की प्रतिक्रियाओं पर अपनी खुशी जाहिर की है और फिल्म के संगीत और ट्रेलर को लेकर उत्साह साझा किया.

मानसी बागला ने कहा

रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान मानसी ने कहा कि ये अनुभव बहुत ही भावुक और अभिभूत करने वाला है. 'आंखों की गुस्ताखियां' मेरे दिल के बेहद करीब है, और इसे जो प्यार मिल रहा है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. मिनी फिल्म्स और पूरी टीम ने इस फिल्म में प्यार और अपनापन भरने के लिए दिन-रात एक कर दिया है. टीजर को जो प्रतिक्रिया मिली है, उसने मेरी उम्मीदों से भी ज्यादा खुशी दी है. अब बेसब्री से इंतजार है कि दर्शक फिल्म के सुरीले गीत और ट्रेलर का आनंद लें और इस प्रेम कहानी को महसूस करें. जिसमें दो लोग अपनी मर्जी से जुदा होते हैं, लेकिन तकदीर उन्हें फिर से जोड़ देती है. फिल्म की कहानी एक ऐसे संयोग से शुरू होती है, जो दो अजनबियों को जोड़ देता है. फिल्म में रोमांस, दिल टूटने की कसक, धोखा और बेहद खूबसूरत संगीत को दिल से पिरोया गया है. लंबे समय से दर्शक एक ऐसी कहानी का इंतजार कर रहे थे जो मोहब्बत की गर्मजोशी और अचानक हुई मुलाकातों की मिठास को समेटे उसी वादे के साथ आ रही है.

इस दिन रिलीज होगी

जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स के प्रस्तुति में बनी यह फिल्म मानसी बागला, वरुण बागला और ओपन विंडो फिल्म्स द्वारा निर्मित है. इसका निर्देशन संतोष सिंह ने किया है और लेखन मानसी बागला ने किया है. विक्रांत मैसी और शनाया कपूर अभिनीत यह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें : क्या इन 4 लोगों ने किया गोविंदा का करियर बर्बाद? सुनीता ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close