
Abhishek Bachchan: एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड का वो नाम है, जिन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. जहां उन्होंने फिल्म रिफ्यूजी (Refugee) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म इंडस्ट्री में उनका शुरुआती दौर कोई खास नहीं रहा. उनको एक हिट फिल्म के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा. आज हम उन फिल्मों के बारे में आपको बताएंगे, जिनको एक समय में अभिषेक बच्चन ने ठुकरा दिया था. बाद में वह फिल्में एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की झोली में आ गईं.
आसान नहीं रहा फिल्मी सफर
अभिषेक बच्चन को अमिताभ बच्चन का बेटे होने का फायदा शुरुआती दौर में नहीं मिला. उन्होंने काफी बड़ी बजट की फिल्में तो की. लेकिन वह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं. जहां उनको दूसरे स्टार किड की तुलना में काफी संघर्ष करना पड़ा. एक समय था जब आमिर खान से पहले अभिषेक बच्चन को फिल्म लगान ऑफर हुई थी. बता दें, आशुतोष गोवारिकर के लिए अभिषेक बच्चन पहली पसंद थे. लेकिन यह फिल्म अभिषेक बच्चन ने ठुकरा दी थी. बाद में फिल्म में आमिर खान को कास्ट किया गया. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. जहां इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था.
ये फिल्में भी हुई थीं ऑफर
अभिषेक बच्चन को आमिर खान से पहले दिल चाहता है और रंग दे बसंती भी ऑफर हुई थीं. लेकिन अभिषेक बच्चन ने ये फिल्में ठुकरा दी थीं. रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि मैं उस वक्त इतनी बड़ी फिल्में करने के लिए मेच्योर नहीं था. मुझे पता था कि ये बहुत बड़ी हिट होने वाली हैं. लेकिन मैं ये फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं था. मैं उस वक्त काफी कन्फ्यूज भी था. अभिषेक बच्चन का यह बयान सोशल मीडिया पर उस वक्त काफी वायरल हुआ था.
ये भी पढ़े: Divya Dutta Exclusive: ' संभाजी की कहानी हर किसी को जानना चाहिए, मेरे फिल्म से कुछ सींस काटे गए '