
Divya Dutta Exclusive With NDTV: विक्की कौशल की फिल्म छावा बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां इस फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना भी नजर आई हैं. बता दें, फिल्म में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने भी राजमाता सोयराबाई का किरदार निभाया है. दिव्या दत्ता ने NDTV से बात की और फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा.
फिल्म की सफलता को लेकर ये कहा
दिव्या ने फिल्म छावा की सफलता को लेकर कहा कि मैंने अपने फिल्मी करियर में काफी फिल्में की हैं. जिनमें मुझे प्यार मिला है. आज के समय में फिल्में इतना सक्सेसफुल नहीं होतीं, लेकिन यह फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है. यह बहुत बड़ी बात है.
अपने किरदार को लेकर ये कहा
फिल्म में अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि डायरेक्टर मेरे पास यह फिल्म की कहानी लेकर आए थे. उन्होंने मुझे इस किरदार के बारे में बताया. मैंने इस किरदार के लिए लुक टेस्ट दिया. इसके अलावा राजमाता की जो ज्वेलरी थी. वह कहां-कहां से लेकर आए थे. ये असली ज्वेलरी थी. इस किरदार में ढलने के लिए मुझे काफी कुछ करना पड़ा. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में की गई है. इसके अलावा इस फिल्म को सतारा में भी शूट किया गया है.
यह था पसंदीदा सीन
एक्ट्रेस ने आगे फिल्म में अपने पसंदीदा सीन के बारे में बात करते हुई कहा कि आपने फिल्म में एक सीन देखा होगा जब मैं अपनी उंगलियों से बत्ती बुझाती हूं. यह मेरा पसंदीदा सीन है. इस सीन को शूट करने के लिए हमको क्या-क्या नहीं करना पड़ा. टीम मेरी उंगलियों में कुछ लिक्विड लगाया, जिससे मेरी उंगलियां ना जल जाएं.
फिल्म से कुछ सींस काटे गए
फिल्म से दिव्या दत्ता के कुछ सींस काटे गए हैं. इस बात पर चर्चा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मेरा हर सीन मेरे करीब है. मुझे नहीं लगता कि मेरे सींस काटकर उनको अच्छा लगा होगा. मुझे ऐसा लगता है कि जो सींस कटे हैं. वे ऑनलाइन मौजूद हैं और सब देख भी रहे हैं. मैंने फिल्म में जितना भी काम किया है. उसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इसलिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
ऐसी कहानी सबको जानना चाहिए
एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि महाराज संभाजी की कहानी हर किसी को जानना चाहिए. उनकी बहादुरी के किस्से हर किसी को सुनना चाहिए. फिल्म के क्लाइमेक्स में संभाजी का इमोशनल सीन था. उनको किस तरीके से मुगलों द्वारा मारा गया था. यह देखकर मैं काफी भावुक हो गई थी.
ये भी पढ़े: 'स्त्री 2' को लेकर एक फैन थ्योरी पर श्रद्धा कपूर की मजेदार प्रतिक्रिया, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट