विज्ञापन

WPL 2025: आज से मैदान में दहाड़ेंगी 'शेरनियां', पहले मुकाबले GG Vs RCB का रोमांच! MP की पूजा लीग से बाहर

WPL 2025: डब्ल्यूपीएल 2025 का आगाज 14 फ़रवरी को होगा, जहां गत विजेता बेंगलुरु का मुकाबला वडोदरा में गुजरात जायंट्स से होगा. WPL के तीसरे सीजन की शुरुआत के खास मौके पर गूगल ने क्रिकेट-थीम वाला डूडल बनाया है. इस डूडल में दो एनिमेटेड पक्षियों को क्रिकेट पिच पर खेलते हुए दिखाया गया है.

WPL 2025: आज से मैदान में दहाड़ेंगी 'शेरनियां', पहले मुकाबले GG Vs RCB का रोमांच! MP की पूजा लीग से बाहर
2025 WPL: वूमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच शुरू

Women's Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का तीसरा सीजन का आगाज हो गया है. पहले मैच में गुजरात जायंट्स (GG) अपने घरेलू डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है. शुक्रवार को वडोदरा के नए बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) स्टेडियम में वे मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेंगे. मैच से पहले, मुख्य कोच माइकल क्लिंगर और कप्तान एश्ले गार्डनर दोनों ने सीजन के लिए टीम की तैयारी और पहली बार घरेलू मैदान पर खेलने को लेकर उत्साह पर अपने विचार साझा किए. वहीं मुंबई इंडियंस  की सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लेगस्पिनर आशा शोभना चोट के कारण पूरे डब्ल्यूपीएल 2025 से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह मुंबई  में पारुणिका सिसोदिया और बेंगलुरु में रेलवे की विकेटकीपर-बल्लेबाज़ नुज़हत परवीन को शामिल किया गया है. पारुणिका हाल ही में मलेशिया में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की ख़िताबी जीत का हिस्सा रही थीं.

कोच ने क्या कहा?

गुजरात के कोच माइकल क्लिंगर ने कहा, "हमारे पहले तीन मैच गुजरात की भीड़ के सामने हैं. उम्मीद है कि सिर्फ़ वडोदरा से ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र से प्रशंसक आएंगे, नारंगी रंग के कपड़े पहनेंगे और हमारा समर्थन करेंगे. पिछले साल, हमें बैंगलोर में आरसीबी और दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ खेलना था, और वहां काफ़ी भीड़ थी. अगर हम यहां भी वैसा ही माहौल बना सकें तो यह बहुत अच्छा होगा."

गार्डनर, जो पहली बार टीम की अगुआई करेंगी, ने कहा, "हमें पहली बार अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलने का मौका मिला है, जो रोमांचक है. मुझे लगता है कि हमने अपने प्रशंसकों के साथ एक बहुत मजबूत आधार बनाया है, और उम्मीद है कि हम इस सीज़न की शुरुआत वैसे ही कर पाएंगे जैसा हम चाहते हैं - ख़ास तौर पर यहां घर पर, अपने प्रशंसकों के सामने खेलते हुए."

अपने घरेलू चरण में, गुजरात जायंट्स का सामना 16 फरवरी को यूपी वॉरियर्स से होगा, उसके बाद 18 फरवरी को मुंबई इंडियंस से होगा.

WPL 2024: दीप्ति शर्मा ने रचा कीर्तिमान, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय

सीज़न के लिए अपेक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर, 27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा, "इस समय हमारे पास जो टीम है, उसके साथ मुझे लगता है कि हम कुछ वास्तव में प्रतिस्पर्धी और रोमांचक क्रिकेट खेल सकते हैं, जो वास्तव में अच्छा है."

इस बीच, क्लिंगर ने खुलासा किया कि टीम टूर्नामेंट में आक्रामक रुख अपनाएगी. "मुझे लगता है कि आप कुछ आक्रामक क्रिकेट की उम्मीद कर सकते हैं. मुझे लगता है कि अब हमारे पास वास्तव में आक्रामक रूप से खेलने के लिए बल्लेबाजी की गहराई और मारक क्षमता वाली टीम है."

कितनी टीमें ले रही हैं हिस्सा? क्या है प्राइज मनी?

दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स ही इस बार भी हिस्सा ले रही हैं. पिछले दो सीजन में विजेता टीम को 6 करोड़, जबकि उपविजेता टीम को 3 करोड़ की प्राइज मनी दी गई थी. प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बेस्ट बैटर और बेस्ट बॉलर को 5-5 लाख रुपए मिले. फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच को 2.5 लाख रुपए दिए गए थे.

5 टीमों के बीच 29 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाएंगे. मुंबई में 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल होगा. इस बार 2 की बजाय 4 वेन्यू पर मुकाबले होंगे. लखनऊ और वडोदरा में पहली बार WPL के मैच होने हैं। मुंबई और बेंगलुरु एक बार फिर टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. वीमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन भी लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा.

पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. सभी 5 टीमें आपस में 2-2 मैच खेलेंगी, यानी एक टीम को 8 मुकाबले खेलने होंगे.

कब और कहां देखें WPL 2025 के मैच?

WPL 2025 सीजन के मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. मुकाबलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर होगी. WPL 2025 में सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे. टॉस शाम 7 बजे होगा.

WPL 2025 का पूरा शेड्यूल Women's Premier League (WPL) 2025 Full Schedule:

  • 14 फरवरी - Gujarat Giants vs Royal Challengers Bengaluru, 1st Match, Kotambi Stadium, Vadodara, 07:30 PM IST
  • 15 फरवरी - Mumbai Indians vs Delhi Capitals, 2nd Match, Kotambi Stadium, Vadodara, 07:30 PM IST
  • 16 फरवरी  - Gujarat Giants vs UP Warriorz, 3rd Match, Kotambi Stadium, Vadodara, 07:30 PM IST
  • 17 फरवरी - Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru, 4th Match, Kotambi Stadium, Vadodara, 07:30 PM IST
  • 18 फरवरी - Gujarat Giants vs Mumbai Indians, 5th Match, Kotambi Stadium, Vadodara, 07:30 PM IST
  • 19 फरवरी- UP Warriorz vs Delhi Capitals, 6th Match, Kotambi Stadium, Vadodara, 07:30 PM IST
  • 21 फरवरी  - Royal Challengers Bengaluru vs Mumbai Indians, 7th Match, M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, 07:30 PM IST
  • फरवरी 22 - Delhi Capitals vs UP Warriorz, 8th Match, M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, 07:30 PM IST
  • फरवरी 24 - Royal Challengers Bengaluru vs UP Warriorz, 9th Match, M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, 07:30 PM IST
  • फरवरी 25 - Delhi Capitals vs Gujarat Giants, 10th Match, M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, 07:30 PM IST
  • 26 फरवरी- Mumbai Indians vs UP Warriorz, 11th Match, M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, 07:30 PM IST
  • 27 फरवरी - Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Giants, 12th Match, M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, 07:30 PM IST
  • 28 फरवरी- Delhi Capitals vs Mumbai Indians, 13th Match, M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, 07:30 PM IST
  • मार्च 1 - Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals, 14th Match, M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, 07:30 PM IST
  • मार्च  3 - UP Warriorz vs Gujarat Giants, 15th Match, Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow, 07:30 PM IST
  • मार्च 6 - UP Warriorz vs Mumbai Indians, 16th Match, Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow, 07:30 PM IST
  • मार्च 7 - Gujarat Giants vs Delhi Capitals, 17th Match, Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow, 07:30 PM IST
  • मार्च 8 - UP Warriorz vs Royal Challengers Bengaluru, 18th Match, Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow, 07:30 PM IST
  • मार्च 10 - Mumbai Indians vs Gujarat Giants, 19th Match, Brabourne Stadium, Mumbai, 07:30 PM IST
  • मार्च 11 - Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru, 20th Match, Brabourne Stadium, Mumbai, 07:30 PM IST
  • मार्च 13 - TBC vs TBC, Eliminator, Brabourne Stadium, Mumbai, 07:30 PM IST
  • मार्च 15 - TBC vs TBC, Final, Brabourne Stadium, Mumbai, 07:30 PM IST

MI की कोच ने क्या कहा?

मुंबई की हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने सीजन से पहले प्रेस कांफ़्रेंस में कहा था कि पूजा वस्त्रकर टीम के लिए एक "बड़ी खिलाड़ी" हैं, इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. बाएं हाथ की फिंगर स्पिनर सिसोदिया वस्त्रकर की सीधी जगह नहीं भर सकतीं, लेकिन उनका हालिया फ़ॉर्म मुंबई के लिए अच्छी ख़बर है. उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में कुल पांच विकेट लिए थे, जिससे भारत लगातार दूसरी बार चैंपियन बना.

राजस्थान की सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षिता माहेश्वरी वस्त्रकर की अधिक उपयुक्त रिप्लेसमेंट हो सकती थीं. पिछले सीजन के अंडर-23 महिला वनडे ट्रॉफ़ी में उन्होंने 23 विकेट लिए थे, जो टूर्नामेंट में दूसरी सबसे अधिक संख्या थी. उन्होंने मिज़ोरम और ओडिशा के ख़िलाफ़ दो हैट्रिक भी ली थीं.

दूसरी ओर, आशा की अनुपलब्धता बेंगलुरु की मुश्किलें और बढ़ा रही है. टीम पहले से ही श्रेयंका पाटिल और एलिस पैरी की फ़िटनेस को लेकर चिंतित है. आशा ने पिछले सीजन में 10 मैचों में 7.11 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए थे, जो बेंगलुरु को पहली बार डब्ल्यूपीएल ख़िताब दिलाने में अहम साबित हुए थे. पांच टी20 खेल चुकीं परवीन, ऋचा घोष के बैकअप विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगी. उन्होंने इस सीजन की सीनियर महिला टी20 ट्रॉफ़ी में रेलवे के लिए 101.51 के स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें : WPL 2024 Final: मुंबई इंडियंस की हुई हार, अब RCB जीते या DC विमेंस प्रीमियर लीग को मिलेगा नया चैंपियन

यह भी पढ़ें : OBC Reservation in MP: 27% OBC आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी मोहन सरकार, कांग्रेस ने किया पलटवार

यह भी पढ़ें : Pulwama Attack: Black Day of India पुलवामा हमले की 6वीं बरसी पर PM ने कहा- शहीदों का बलिदान नहीं भूलेंगे

यह भी पढ़ें : हर दिन 50 लीटर कच्ची शराब की सप्लाई! ₹40 में 250 ग्राम, 9 संदिग्ध मौतों पर देखिए NDTV की पड़ताल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close