विज्ञापन

Kranti Gaud WPL 2025: कभी फटे जूतों में खेलती थीं क्रिकेट, अब UP Warriorz इतने लाख में खरीदा

Kranti Gaud WPL 2025: कभी फटे जूते पहनकर क्रिकेट खेलने वाली घुवारा की क्रांति गौड़ आज WPL Mega Auction 2025 में ब्रेस प्राइज 50 लाख की बोली के साथ UP Warriorz ने खरीदा है. अब वे मध्य प्रदेश की सबसे महंगी महिला क्रिकेटर बन गई हैं। पढ़िए उनकी Success Story

Kranti Gaud  WPL 2025: कभी फटे जूतों में खेलती थीं क्रिकेट, अब UP Warriorz इतने लाख में खरीदा

Kranti Gaud WPL 2025: अगर सपनों में जान हो और संघर्ष में साहस, तो फटे जूते भी आपको दुनिया के सबसे बड़े मंच तक पहुंचा सकते हैं. इस बात का ताजा उदाहरण मह‍िला क्र‍िकेटर क्रांति गौड़ है. कभी मध्‍यप्रदेश के छतरपुर जिले के छोटे से कस्बे घुवारा की गलियों में फटे जूते पहनकर दौड़ने वाली क्रांति गौड़ 21 साल की उम्र में, WPL Mega Auction 2025 में UP Warriorz द्वारा 50 लाख रुपए की कीमत पर खरीदी गईं.

इसी के साथ क्रांति गौड़ मध्य प्रदेश की सबसे महंगी महिला क्रिकेटर बन गईं. लेकिन इस बोली के पीछे सिर्फ प्रतिभा नहीं, बल्कि दर्द, संघर्ष और कभी हार न मानने वाला हौसला छिपा है.

क्रांति गौड़ कहां की रहने वाली हैं 

क्रांति गौड़ का जन्म 11 अगस्त 2003 को मध्‍य प्रदेश के छतरपुर ज‍िले के घुवारा कस्‍बे में हुआ. घर में आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी. परिवार के पास न क्रिकेट का खर्च उठाने की क्षमता थी, न किट खरीदने का साधन. लेकिन बचपन से उनकी आंखों में सिर्फ एक सपना था. टीम इंडिया की जर्सी पहनने का. 

क्रांति गौड़ क्रिकेट सफर

साल 2017 में क्रांति गौड़ का क्रिकेट सफर शुरू हुआ, जब उन्होंने साइंस फूड अकादमी में जाने का फैसला किया. पहले दिन उनके कोच राजीव पिलखले ने जब उनकी हालत देखी, तो उन्हें समझ आ गया कि यह लड़की संघर्ष की उपज है. फटे जूते, पुरानी गेंद और एक छोटी सी बैग. बस यही उनका क्रिकेट किट था. कोच ने उसी दिन उनके लिए नए जूते दिलवाए. क्रांति अब केवल अभ्यास नहीं करती थीं, बल्कि लड़ती थीं. अपने हालातों से, सीमाओं से, और समय से. 

Latest and Breaking News on NDTV

WPL Mega Auction 2025 में क्रांति गौड़

इस सफलता के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें सम्मानित किया. भोपाल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव न केवल उन्हें सम्मान देने पहुंचे, बल्कि उनके पिता की नौकरी बहाल करने का भी ऐलान किया. वह पल सिर्फ क्रांति नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए जीत था.  27 नवंबर 2025 को वह दिन आया, जिसने क्रांति गौड़ की जिंदगी बदल दी. दिल्ली में हुए WPL Mega Auction 2025 में जब क्रांति का नाम आया, तो पलक झपकते ही बोली 50 लाख पर पहुंच गई. उसी क्षण, घुवारा की वह लड़की, जो कभी टूटी चप्पल व फटे जूतों में नेट प्रैक्टिस करती थी, आज मध्य प्रदेश की सबसे कीमती क्रिकेटर बन चुकी थी.  

Kranti Gaud, WPL Mega Auction 2025

Kranti Gaud, WPL Mega Auction 2025

क्रांति गौड़ गेंदबाज़ी की रफ्तार 

उनकी गेंदबाज़ी की रफ्तार अद्भुत थी. 120 से 150 किमी प्रति घंटा की लाइन पर लगातार गेंद फेंकने वाली इतनी तेज गेंदबाज महिला क्रिकेट में कम मिलती हैं. मेहनत रंग लाई और जल्द ही क्रांति ने महिला वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 9 विकेट झटके. विशेषकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनके प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया, और वह Player of the Match बनीं. 

Read Also: WPL Auction में मध्‍य प्रदेश की 12 बेटियों का जलवा! क‍िसका बेस प्राइस सबसे ज्‍यादा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close