विज्ञापन

India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: दुबई के भारत-बांग्लादेश हाईवोल्टेज मुकाबले की हर जानकारी है यहां

IND vs BAN Match, ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 20 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे भारतीय समयानुसार दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर रही है. उनके ग्रुप चरण के मुकाबलों में 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ बहुप्रतीक्षित मुकाबला और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच भी शामिल है. टूर्नामेंट का समापन 9 मार्च को फाइनल के साथ होगा.

India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: दुबई के भारत-बांग्लादेश हाईवोल्टेज मुकाबले की हर जानकारी है यहां
ICC Champions Trophy 2025, IND vs BAN Updates: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत है तैयार

India vs Bangladesh Updates: Champions Trophy 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो चुकी है, टूर्नामेंट की पसंदीदा टीम भारत गुरुवार को दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में बादलों से घिरे आसमान में बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ अपने ग्रुप ए (Group A) अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान (Pakistan) की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है, लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई और इसके चलते यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है. वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, जिसको लेकर काफी उत्साह है.

कौन किसी ग्रुप में है? Champions Trophy 2025 Group A and Group B

दोनों समूहों से केवल दो-दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली हैं, इसलिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए ग्रुप चरण का प्रत्येक मैच जीतना और 2013 के बाद खिताब जीतने की अपनी संभावनाओं को मजबूत करना महत्वपूर्ण है. भारत के ग्रुप में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं, जो भारत से मुकाबले के लिए दुबई पहुंचेंगी. टूर्नामेंट छोटा होने के कारण टीमों के पास गलती की गुंजाइश कम है, इसलिए भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी.

India vs Bangladesh,1st T20I : Gwalior में 6 October भारत-बांग्लादेश के बीच हो रहा टी-20 Cricket Match

रोहित-शांतों के बीच मुकाबला India vs Bangladesh Champions Trophy 2025

भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि बांग्लादेश की अगुवाई नजमुल हुसैन शंतो करेंगे. भारत का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है.

अब तक दोनों टीमों के बीच 41 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 32 बार भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश को 8 मैचों में सफलता मिली है. एक मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ था. दोनों के बीच आखिरी वनडे मैच 19 अक्टूबर 2023 को पुणे में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी.

हालांकि, हाल के प्रदर्शन को देखें तो बांग्लादेश ने भारत को कड़ी टक्कर दी है. पिछले 5 वनडे मुकाबलों में से भारतीय टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर दोनों टीमें अब तक दो बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों ही बार भारतीय टीम विजेता रही है. दोनों के बीच इस मैदान पर आखिरी मुकाबला सितंबर 2018 में खेला गया था.

पिच रिपोर्ट India vs Bangladesh Champions Trophy 2025 Pitch Report

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) की मेजबानी कर चुका है, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है. भारतीय टीम ने इस दौरे के लिए अपने स्क्वॉड में पांच स्पिन गेंदबाज शामिल किए हैं, जिससे साफ है कि टीम इस पिच की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर रणनीति तैयार कर रही है. हालांकि, पिच क्यूरेटर ने बताया कि सतह पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिलने की संभावना है. शाम के समय ओस का असर पड़ सकता है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

दोनों टीमों से अधिक, दुबई की पिच दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए बड़ी दिलचस्पी की होगी. इस स्टेडियम में पिछले साल के महिला टी20 विश्व कप से लेकर पुरुष अंडर-19 एशिया कप और आईएलटी20 तक कई क्रिकेट मैच आयोजित किए गए हैं, जिसका मतलब है कि पिचें धीमी हो सकती हैं.

लेकिन अगर यूएई से मिली ग्राउंड रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो दुबई में दो नई पिचें हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका मतलब है कि यह शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद दे सकती हैं, और फिर बीच के ओवरों में स्पिनरों को मदद कर सकती हैं. अगर ऐसा होता है, तो भारत के संयोजन को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, खासकर तब जब उन्होंने पांच स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को चुना है, जिसमें हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं.

मौसम का हाल India vs Bangladesh Champions Trophy 2025 Dubai Weather Report

मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है, जो तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचा सकता है। ऐसे में दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन के चयन पर सभी की नजरें रहेंगी.

कब और कहां देखें मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें इस महत्वपूर्ण मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपने अभियान को मजबूती देने की कोशिश करेंगी. सभी मैचों का प्रसारण जियोस्टार नेटवर्क पर किया जाएगा और जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

टीवी पर, अंग्रेजी फीड के अलावा, नेटवर्क स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी कवरेज प्रदान करेगा. डिजिटल पर पहली बार, आईसीसी टूर्नामेंट को 16 फीड पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें नौ भाषाएं शामिल हैं: अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़. भाषा विकल्पों के अलावा, जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग को चार मल्टी-कैम फीड द्वारा पूरक किया जाएगा.

सात अलग-अलग देशों के क्रिकेट दिग्गजों की एक स्टार-स्टडेड लाइन-अप दर्शकों के लिए अपनी विशेषज्ञ अंतर्दृष्टि और रोमांचक कमेंट्री लेकर आएगी, जो आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उत्साह को बढ़ाएगी. रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, नासिर हुसैन, मैथ्यू हेडन, इयान बिशप, वसीम अकरम, रमीज राजा, साइमन डूल, डेल स्टेन, शॉन पोलक और आरोन फिंच अंग्रेजी कवरेज के लिए एक साथ आएंगे, जो मैदान पर होने वाले हाई-ऑक्टेन एक्शन से मेल खाने के लिए मैच विश्लेषण और बेहतरीन कमेंट्री पेश करेंगे. 

कौन किस पर भारी? India vs Bangladesh Champions Trophy 2025

दुबई ने भारत को आईसीसी इवेंट्स में बेहतरीन यादें नहीं दी हैं, लेकिन गुरुवार से रोहित एंड कंपनी के लिए सब कुछ बेहतर हो सकता है. भारत ने खेल के सभी पहलुओं में अच्छी लय हासिल की है और घरेलू मैदान पर इंग्लैंड पर 3-0 की एकदिवसीय श्रृंखला जीत दर्ज की है. दूसरी ओर, बांग्लादेश एक अप्रत्याशित टीम है, लेकिन उसके पास भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए तेज गेंदबाज नाहिद राणा और तस्कीन अहमद जैसे हथियार हैं. फिर भी, अगर भारत बांग्लादेश के खिलाफ जीत की राह पर आगे बढ़ता है, तो यह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके आगामी मुकाबलों के लिए बहुत अच्छा संकेत है.

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच से पहले आत्मविश्वास से भरे हुए स्वर में कहा कि उनकी टीम में दो बार के चैंपियन को चुनौती देने की ताकत है. शाकिब के न होने की वजह से, मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्लाह पर जिम्मेदारी होगी कि वे खाली जगह को भरें, दोनों ही अनुभवी मध्य-क्रम के बल्लेबाज हैं और गेंद से भी योगदान देते हैं. हमें यहां की परिस्थितियों के साथ जल्दी से तालमेल बिठाने की जरूरत है, क्योंकि यहां की पिचें पाकिस्तान की तरह हाई-स्कोरिंग नहीं हैं. लेकिन हम जानते हैं कि हमें दर्शकों का भरपूर समर्थन मिलेगा.” 

टूर्नामेंट में बांग्लादेश की सबसे बड़ी ताकत उसका शक्तिशाली तेज गेंदबाजी आक्रमण है. तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और युवा नाहिद राणा जैसे खिलाड़ी, जिन्होंने अपने युवा करियर में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, छह टेस्ट में 20 विकेट और तीन वनडे में चार विकेट लिए हैं, टीम को एक अच्छी गेंदबाजी इकाई देते हैं, जो दुबई की परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम है.

वहीं भारत अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलेगा, जो पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हालांकि, शांतो ने इस बात को खारिज कर दिया कि उनकी टीम किसी एक खिलाड़ी की अनुपस्थिति पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

ऐसी हो सकती हैं दोनों टीम India vs Bangladesh Champions Trophy 2025 Squad

India: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

Bangladesh: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, तन्जीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तन्जीम हसन साकिब, नाहिद राणा।

ऑन-फील्ड अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक और पॉल रीफ़ेल

टीवी अंपायर: रिचर्ड इलिंगवर्थ

चौथा अंपायर: माइकल गाफ़

मैच रेफरी: डेविड बून

यह भी पढ़ें : WPL 2025: आज से मैदान में दहाड़ेंगी 'शेरनियां', पहले मुकाबले GG Vs RCB का रोमांच! MP की पूजा लीग से बाहर

यह भी पढ़ें : India vs Bangladesh: ग्वालियर में नहीं शांत हो रहा गुस्सा, हिंदू महासभा ने दिखाए काले झंडे, कई गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : 5 साल का करार! MP को मिला NDDB का साथ, 'शाह-मोहन' की मौजूदगी में 25 को होगा समझौता, संवरेगा सांची ब्रांड

यह भी पढ़ें : Chhaava Tax Free In MP: संस्कारधानी से CM मोहन यादव का ऐलान, MP में टैक्स फ्री हुई 'छावा', BO पर धमाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close