विज्ञापन
Story ProgressBack

ICC के इस नए नियम से सिर्फ 60 सेकेंड में बदल जाएगा मैच का रुख, बैटिंग टीम को मिलेगा फायदा

आईसीसी वनडे और टी-20 फॉर्मेट में समय को लेकर काफी सख्त है. मैच के दौरान देरी होने पर पहले ही आईसीसी सख्ती से कार्रवाई करता है लेकिन अब एक और नियम लाया जा रहा है जिससे मैच भी पलट सकता है.

Read Time: 4 min
ICC के इस नए नियम से सिर्फ 60 सेकेंड में बदल जाएगा मैच का रुख, बैटिंग टीम को मिलेगा फायदा
सांकेतिक फोटो

ICC New Rule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट में नए नियम का ऐलान किया है. ये ऐसा नियम है जिससे 60 सेकेंड में मैच का रुख बदल सकता है. हालांकि, इस नियम से गेंदबाजों पर प्रभाव पड़ने वाला है. यह नियम समय से जुड़ा हुआ है क्योंकि, आईसीसी वनडे और टी-20 फॉर्मेट में समय को लेकर काफी सख्त है. मैच के दौरान देरी होने पर पहले ही आईसीसी सख्ती से कार्रवाई करता है लेकिन अब एक और नियम लाया जा रहा है जिससे मैच भी पलट सकता है.

दरअसल, आईसीसी के नए नियम के मुताबिक गेंदबाजी कर रही टीम का एक ओवर समाप्त होने के बाद अगर अगला ओवर देर से शुरू किया जाता है, तो अब इस पर पेनल्टी लगेगी. अगर तय समय के अंदर गेंदबाज अपना ओवर शुरू नहीं करता है तो बल्लेबाजी कर रही टीम को पेनल्टी के रूप में 5 रन दिए जाएंगे. हालांकि, ऐसा तब होगा जब इनिंग के दौरान ऐसा तीन बार होता है.

ICC नए टाइम आउट नियम का करेगा ट्रायल

आईसीसी ने नए नियम को ट्रायल पर लागू करने का फैसला किया है. इसके तहत नए नियम को दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. ये नियम टाइम आउट की तरह ही होगा जिसमें एक ओवर के समाप्त होने के बाद Stop Clock का इस्तेमाल कर समय का पता लगाया जाएगा. अगर टीम 60 सेकेंड के अंदर नया ओवर शुरू नहीं करती है और ऐसा इनिंग में तीन बार होता है तो बल्लेबाज टीम को 5 रन पेनल्टी के रूप में दिए जाएंगे. 

ऐसे में ये 5 रन मैच का रुख बदल सकते हैं क्योंकि पूरी इनिंग के दौरान तीन बार गलती होने पर 5 रन दिए जाएंगे. ऐसे में मैच के आखिर में बल्लेबाज टीम को अतिरिक्त रन मिल गए तो मैच पलट भी सकता है. यानी इस नियम से बल्लेबाज टीम को बड़ा फायदा मिल सकता है. वहीं, आईसीसी का कहना है कि अगर ट्रायल में ये नियम सही साबित होता है तो इसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पूरी तरह से लागू भी कर सकता है. 

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli Retirement: क्या विराट 2028 में लेंगे संन्यास? 2016 में की गई भविष्यवाणी अब तक रही है सही

बल्लेबाजी में भी है टाइम आउट का नियम

आईसीसी ने बल्लेबाजी के लिए टाइम आउट का नियम पहले से ही लागू कर रखा है. हाल ही में बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकीब अल हसन ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार टाइम आउट नियम का इस्तेमाल किया था. श्रीलंका के खिलाफ मैच में एंजेलो मैथ्यूज पहले बल्लेबाज है जो टाइम आउट का शिकार हुए थे. मैथ्यूज तय समय से बल्लेबाजी करना शुरू नहीं कर पाए थे. जिसके बाद शाकिब ने अंपायर से टाइम आउट की अपील की थी. जिसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था.

यह भी पढ़ें : VIDEO: विराट-रोहित का थामा हाथ, ड्रेसिंग रूम में PM मोदी ने कुछ यूं बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close