
बीजेपी ने आगामी महीनों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर 39 विधानसभा सीट के प्रत्याशी घोषित कर दिए .कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी ने आकांक्षी विधान सभा पांढुरना और सौसर में भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बीजेपी ने पांढुरना से पूर्व न्यायाधीश प्रकाश भाऊ उईके और सौसर से पांचवी बार का प्रत्याशी नाना भाऊ मोहोड को बनाया है. टिकट की घोषणा के बाद सियासी उठापटक जारी है.
कल सौसर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक प्रदीप ठाकरे ने टिकिट वितरण से नाराज होकर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था.आज बीजेपी के पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उषा भमोरे ने नाना भाऊ के समक्ष बीजेपी में पुनः शामिल हुई. गौरतलब है कि उषा भमोरे ने नगरपालिका चुनाव के दौरान सौसर से वार्ड 15 से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. पार्टी ने उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की थी. आज उषा भमोरे ने नाना भाऊ के निवास पर भाजपा की सदस्यता ली. नाना भाऊ ने उनका स्वागत किया.