विज्ञापन

Zila Panchayat President Election: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की आ गई तारीख, इस दिन होंगे चुनाव, जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू 

Zila Panchayat Adhyaksh Chunav: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरे हो चुके हैं. अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर घमासान शुरू हो गया है. इस चुनाव को लेकर तारीख भी तय हो गई है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल... 

Zila Panchayat President Election: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की आ गई तारीख, इस दिन होंगे चुनाव, जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू 

Zila Panchayat Adhyaksh Chunav  2025: छत्तीसगढ़ में पिछले एक महीने से चुनावी रंग छाया हुआ है. यहां के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में सरपंच, पंच, जिला और जनपद पंचायत सदस्य पद पर चुनाव हो गया है. अब जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. इसके लिए राजनीति गरमाई हुई है. 

प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख आ गई है. चुनाव 5 मार्च को होंगे. इसके लिए तैयारियां चल रही है. कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है. 

राजधानी की दौड़ लगा रहे दावेदार

इधर जिस जिले में पार्टियों को स्पष्ट बहुमत है वहां दावेदार अपने नेताओं को मनाने में जुटे हुए हैं. वहीं जहां निर्दलियों ने समीकरण बिगाड़ा हुआ है, वहां उन्हें अपने पक्ष में लाने के लिए दावेदार एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इधर जीत के बाद अपने-अपने इलाके में पार्टी के लोग जीत का जश्न मना रहे हैं. 

ये भी पढ़ें Election Results: नक्सलियों ने हमला कर किया था अधमरा, अब इलाके की जनता ने पहनाया जीत का ताज, दिल दहलाने वाली थी वारदात 

जीत का दावा कर रही पार्टियां

 BJP ने बड़ी जीत का दावा किया है. जबकि कांग्रेस भी इस दावे से पीछे नहीं है. हालांकि 5 मार्च को फाइनल हो जाएगा कि इस बार प्रदेश में कौन सी पार्टी जिला पंचायत की सबसे ज्याद सीटों पर कब्जा करती है.  

ये भी पढ़ें Election Results: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष हारे, विधायक की बेटी-बहू की हुई जीत,कोरिया से दंतेवाड़ा तक जश्न में डूबी BJP 

ये भी पढ़ें Election Date: जिला-जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीख तय, BJP या कांग्रेस जानें किसका पलड़ा है भारी?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close