विज्ञापन

Election Results: नक्सलियों ने हमला कर किया था अधमरा, अब इलाके की जनता ने पहनाया जीत का ताज, दिल दहलाने वाली थी वारदात 

CG Panchayat Election Results 2025: दंतेवाड़ा के युवा भाजपा नेता को नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर अधमरा कर दिया था. आज उन्हें जनता ने जीत का ताज पहनाया है. आइए जानते हैं इनकी पूरी कहानी... 

Election Results: नक्सलियों ने हमला कर किया था अधमरा, अब इलाके की जनता ने पहनाया जीत का ताज, दिल दहलाने वाली थी वारदात 

CG Panchayat Election Results 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे भी आ गए हैं. इस चुनाव में दंतेवाड़ा में बीजेपी के युवा नेता नंदलाल मुड़ामी की भी जीत हुई है. मुड़ामी भाजपा के युवा और जाने-मानें नेता हैं. साल 2018 को नक्सलियों ने उन पर हमला कर अधमरा कर दिया था. इस हमले के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. ठीक होकर जनता की सेवा में डटे रहे.अब हुए चुनाव में जनता ने उन्हें जीत का ताज पहना दिया है. ये जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं. 

प्रबल दावेदार थे

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के पालनार के रहने वाले नंदलाल मुड़ामी ने इस बार हुए चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से सदस्य का चुनाव लड़ा था.भारी मतों से वे चुनाव जीत गए. नंदलाल मुड़ामी पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में विधायक पद के प्रबल दावेदार थे. 

चुनाव प्रचार के बाद अपने घर पालनार में थे. रात को कुछ नक्सली आ धमके और धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए थे.

हालत यह था कि डॉक्टर्स ने भी उनके ठीक होने की उम्मीदें कम कर दी थीं. रायपुर में उनका इलाज चला और उन्हें नई जिंदगी मिली. पूरी तरह से स्वस्थ होने में नंदलाल को 6 महीने से ज्यादा का वक्त लग गया था. इधर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने उन्हें दंतेवाड़ा में सरकारी आवास उपलब्ध कराकर जिला मुख्यालय में शिफ्ट करवाया. उनकी सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई थी. 

NDTV से हुई चर्चा में नंदलाल मुड़ामी ने बताया कि क्षेत्र की जनता के स्नेह और आशीर्वाद से मुझे जीत मिली है. जिस भरोसे से मुझे जनता ने जीताया है उनके भरोसे पर खरा उतरुंगा.  

लोगों का ही स्नेह और आशीर्वाद था कि हमले में घायल होने के बाद मुझे नया जीवन मिला. क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहूंगा. NDTV के एक सवाल पर नंदलाल ने कहा कि उस घटना के बारे में सोचकर आज भी दिल दहल उठता है.

ये भी पढ़ें CG Budget Session: दूसरा दिन आज, बिलासपुर में शराब पीने से मौत और अरपा में प्रदूषण का गूंजेगा मामला 

लड़ा चुनाव और हुई बड़ी जीत

नंदलाल मुड़ामी भाजपा के जाने-मानें युवा नेता है. उनकी क्षेत्र में बहुत अच्छी पकड़ है. सरल और व्यवहारिक हैं. इस बार जिला पंचायत सदस्य के लिए उन्होंने दावेदारी की थी. पार्टी ने टिकट दिया. अपने इलाके से चुनाव लड़े और भारी मतों से जीत भी गए. बता दें कि नंदलाल ने जिस इलाके से चुनाव लड़ा है वो पूरा क्षेत्र धुर नक्सल प्रभावित है. 

ये भी पढ़ें Election Results: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष हारे, विधायक की बेटी-बहू की हुई जीत,कोरिया से दंतेवाड़ा तक जश्न में डूबी BJP 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close