Chhattisgarh Year Ender 2023: छत्तीसगढ़ के लिए 2023 का साल कई उपलब्धियों और बदलावों से भरा रहा. राज्य में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें सत्ता कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी के हाथ में चली गई. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत फोरलेन सड़क की सौगात हो या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ की झोली में गिरे. हालांकि 2023 में राज्य में बड़ी संख्या में नक्सली हमले हुए जिसमें कई जवान शहीद हो गए. अरनपुर के हमले में एक साथ 11 जवान शहीद हो गए. आइए जानते हैं कि 2023 में छत्तीसगढ़ ने क्या हासिल किया और क्या गंवाया.
यह भी पढ़ें : CG News : सीएम विष्णु देव के 'दरबार' में उर्मिला को कल मिला रोजगार, आज से शुरु करेंगी काम
छत्तीसगढ़ ने 2023 में क्या पाया?
- मार्च 2023 में छत्तीसगढ़ को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली. बिलासपुर से नागपुर के लिए नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत छत्तीसगढ़ में हुई.
- छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम को पहली बार वनडे और T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली. जनवरी 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वन-डे इंटरनेशनल मैच और दिसंबर 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T-20 क्रिकेट मुकाबला खेला गया.
- 2023 में छत्तीसगढ़ को भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत विशाखापट्टनम तक फोरलेन सड़क की सौगात मिली.
- 2 लाख से अधिक युवाओं को ढाई हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता की शुरुआत हुई.
- बस्तर में नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण हुआ.
यह भी पढ़ें : किसी ने गोल्ड पर जमाया कब्जा तो किसी ने IPL में बनाई जगह... रौशन किया छत्तीसगढ़ का नाम
2023 में छत्तीसगढ़ ने क्या खोया?
- दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सली हमले में एक साथ 11 जवान शहीद हो गए.
- बीजेपी के विधायक विद्या रतन भसीन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
- जंगल सफारी में दिसंबर 2023 में एक साथ करीब 20 काले हिरणों की मौत हो गई.