Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Deo Sai) का रायगढ़ जिले का भुईंयापानी प्रवास उर्मिला बिरहोर के परिवार के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिरहोर समुदाय की उर्मिला को तुरंत रोजगार (Employment) मिल गया है. सीएम विष्ण देव के आदेश के बाद उर्मिला अब अपने गांव के कन्या आश्रम में काम करेंगी. विष्णु देव साय की इस संवेदनशील और मानवीय पहल के लिए उर्मिला ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है.
शाम तक मिल गई खुशखबरी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय (Special Backward Tribe Community) के लोगों से मुलाकात करने रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम भुईंयापानी पहुंचे थे. यहां पर चर्चा के दौरान जब मुख्यमंत्री साय को यह जानकारी मिली कि बिरहोर समाज की उर्मिला आठवीं तक पढ़ी हैं, तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विशेष पिछड़े जनजातीय समुदाय में पढ़े-लिखे युवाओं की संख्या काफी कम है, ऐसे में उर्मिला का शिक्षित होना खुशी की बात है. उन्होंने तत्काल मौके पर ही कलेक्टर (Collector) कार्तिकेय गोयल को उर्मिला के लिए रोजगार (Job) की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री की इस संवेदनशील पहल से शाम तक उर्मिला को खुशखबरी मिल गई. उर्मिला अब अपने ही गांव कुर्रा के आदिवासी कन्या आश्रम में रसोईया के पद पर 30 दिसंबर यानी आज से काम करेगी.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का भुईयापानी प्रवास उर्मिला के परिवार के लिए लेकर आया ,खुशियों की सौगात
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 29, 2023
- आज दोपहर मुख्यमंत्री जी के निर्देश के बाद कुछ ही घंटों में श्रीमती उर्मिला बिरहोर को मिल गई नौकरी
- मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर तुरंत अमल करते हुए जिला प्रशासन द्वारा… pic.twitter.com/Jv5W8RcSy9
शिक्षा और रोजगार से विशेष पिछड़ी जनजाति को जोड़ना जरूरी है : सीएम साय
इस अवसर पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा प्राप्त बिरहोर समुदाय को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए जरूरी है, उन्हें शिक्षा (Education) और रोजगार से जोड़ा जाए. उन्होंने कहा बिरहोर समुदाय की जो बच्चियां पढ़ी-लिखी हैं उन्हें विशेष कर रोजगार के अवसर मुहैय्या कराना चाहिए. इससे परिवार के साथ पूरे समुदाय के विकास की नींव सुदृढ़ होगी. साय ने उर्मिला बिरहोर से यह भी पूछा कि उन्हें सरकार की किन योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : साइबर तहसील सिस्टम लॉन्च करने के लिए CM मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को किया आमंत्रित