विज्ञापन

गर्मी से बचने के लिए बाड़ों में लगे कूलर, जंगली जानवर ले रहे ठंडी हवा का आनंद

Wildlife : नंदनवन जंगल सफारी के प्रभारी और वन अधिकारी धम्मशील गणवीर ने बताया कि जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाया गया है. जानवरों की सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

गर्मी से बचने के लिए बाड़ों में लगे कूलर, जंगली जानवर ले रहे ठंडी हवा का आनंद
गर्मी से बचने के लिए बाड़ों में लगे कूलर, जंगली जानवर ले रहे ठंडी हवा का आनंद

Summer Season : गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इसका असर इंसानों के साथ-साथ जानवरों पर भी पड़ रहा है. इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ की नंदनवन जंगल सफारी में जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. यहां के कर्मचारियों और अधिकारियों ने यह तय किया है कि किसी भी जानवर को गर्मी से तकलीफ न हो. सफारी में घूमने आने वाले लोगों के लिए भी व्यवस्था की गई है. पीने का पानी, बैठने की जगह और खाने-पीने के लिए फूड कोर्ट बनाए गए हैं ताकि लोग आराम से सफारी का मजा ले सकें. इस तरह नंदनवन जंगल सफारी में इस गर्मी के मौसम में जानवर और लोग दोनों आराम महसूस कर रहे हैं.

शेर-बाघों के बाड़ों में कूलर और शावर

सफारी में शेर, बाघ जैसे मांसाहारी जानवरों के बाड़ों में कूलर लगाए गए हैं. साथ ही, पेड़ों पर पानी के शावर भी लगाए गए हैं, जिससे जानवर अपने शरीर को ठंडा रख सकें. हिमालयी भालुओं के कमरे में बर्फ की बड़ी-बड़ी सिल्ली रखी गई हैं ताकि उन्हें भी ठंडक मिलती रहे.

खाने में क्या कुछ मिल रहा ?

इन जानवरों के खाने में भी बदलाव किया गया है. उन्हें ऐसा खाना दिया जा रहा है जिससे उनके शरीर में पानी की कमी न हो. शाकाहारी जानवरों जैसे हिरण और नीलगाय को तरबूज और खरबूज जैसे फल दिए जा रहे हैं. इससे वे गर्मी में हाइड्रेटेड रह सकें.

छांव की भी की गई व्यवस्था

हिरण और नीलगाय जैसे जानवरों के बाड़ों में ग्रीन नेट लगाई गई है जिससे उन्हें छांव मिल सके. साथ ही, उनके लिए हरा चारा भी उगाया गया है ताकि उन्हें खाने के लिए हरी घास मिलती रहे.

Latest and Breaking News on NDTV

पानी की कोई कमी नहीं

सफारी में हर जानवर के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई है. तालाबों और पानी के टैंकों की सफाई की जा रही है और जहां जरूरत है वहां और पानी की व्यवस्था भी की गई है. इससे किसी जानवर को पानी की दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ें : 

• MP में इंसानों के साथ बेजुबान भी परेशान, कौन सुनेगा इनकी गुहार ? 

• MP Budget 2025 : गाय की जुबानी : बजट में बढ़ी मदद, लेकिन देरी से घास भी नहीं मिलती

संचालक ने क्या कहा ?

नंदनवन जंगल सफारी के प्रभारी और वन अधिकारी धम्मशील गणवीर ने बताया कि जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाया गया है. जानवरों की सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सफारी में आने वाले पर्यटकों को भी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी पूरी तैयारी की गई है. सफारी प्रबंधन की यह कोशिश काबिले तारीफ है.

ये भी पढ़ें : 

• क्या बेजुबानों को नहीं होता दर्द ? वेटरनरी डॉक्टर ने कुत्ते को देख बनाया ये बहाना

• जानवरों के चोट पर मरहम लगाते युवा, अपने खर्चे से बनाया आशियाना, कहा- बेज़ुबानों का दर्द समझें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close