Rajnandgaon: News: राजनांदगांव (Rajnandgaon) पूरे प्रदेश में हॉकी और झांकी के नाम से जाना जाता है. लगातार वेटलिफ्टिंग, क्रिकेट, हॉकी सहित अन्य खेल के प्रतिभावान खिलाड़ी जिले से निकल रहे हैं. संस्कारधानी राजनांदगांव के खिलाड़ियों ने लगातार जिले सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है.
कई खेलों में मिला गोल्ड मेडल
राजनांदगांव (Rajnandgaon) शहर कौरिनभाठा की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी यादव ने इस साल हुए कई टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल (Gold Medal) हासिल किया. हाल ही में पश्चिम बंगाल के कोलकाता (Kolkata) में हुई अस्मिता खेलो इंडिया महिला रैंकिंग चैंपियनशिप के सीनियर और जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था.
इससे पहले जून में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के नगरोटा में हुए नेशनल वेटलिफ्टिंग रैंकिंग चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में देश की नंबर वन वेटलिफ्टर बन गई थी. ज्ञानेश्वरी सीनियर वर्ग में भी मैदान में उतरी थी. इस प्रतियोगिता में रजत पदक पर कब्जा किया था. साल 2022 में भुवनेश्वर में हुए ओपन जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी रजत पदक प्राप्त किया था. ऐसे में इनका वर्ल्ड स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था. 2018 के राष्ट्रीय गेम गुवाहाटी में कांस्य पदक, खेलो इंडिया यूथ गेम 2019 में रजत पदक और 2020 में ओपन यूथ एवं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक मिला था.
ये भी पढ़ें Year Ender 2023: पहले नक्सलियों और फिर अपराधियों के छुड़ाए छक्के, इस साल खूब पॉपुलर हुए छत्तीसगढ़ के ये अफसर
IPL की चेन्नई टीम में हुए शामिल
वहीं, बसंतपुर में रहने वाले क्रिकेट खिलाड़ी अजय मंडल ने भी जिले का नाम रोशन किया है. क्रिकेट खिलाड़ी अजय मंडल IPL में चेन्नई की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के प्रमुख ऑलराउंडर अजय मंडल को IPL ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग ने 20 लाख रुपए की बेस्ट प्राइस में इस बार होने वाले आईपीएल के लिए खरीदा है. अजय का आईपीएल में चयन होने पर परिजन सहित क्रिकेट खिलाड़ियों और लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी थी. अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने पहली बार शतक जड़ा था. इसके बाद उनका चयन हुआ. लगातार क्रिकेट के कारण साल 2022 में भी चेन्नई ने उन्हें खरीदा था, लेकिन अजय एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.