
CG Election 2023: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सूरजपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, ''जब जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं. जिस जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है. कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है."
सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है...बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें..."
जब जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं।
— BJP LIVE (@BJPLive) November 7, 2023
जिस जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है।
कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/t8jPUU4E4i
ये भी पढ़ें- CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान जारी, इन दिग्गजों ने डाले वोट
उन्होंने कहा, "एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार. आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए. इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है. कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है..."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था...और इसीलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, 'बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी."