Vishnu Deo Sai Latest News: छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) अपने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी मां जसमनी देवी से आशीर्वाद लिया और अपने बेटे को गले लगाकर आशीर्वाद दिया. इससे पहले साय सुबह 11 बजे अवंती विहार चौक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpeyee) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) बुधवार को रायपुर (Raipur) में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शाम चार बजे शपथ लेंगे. साय का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान (Science College Ground) में आयोजित होगा.
समारोह में शामिल होंगे ये VVIP
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 16 वीवीआईपी शामिल होंगे. इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2:10 बजे समारोह स्थल पर पहुंचेंगे और 5.25 बजे उनके जाने का समय निर्धारित किया गया है. उनके अलावा इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें - शपथ ग्रहण के बाद समर्थकों ने पूर्व सीएम को घेरा, आंधी नहीं तूफान...शिवराज चौहान... जैसे नारे लगे
ये भी पढ़ें - New MP CM: मध्य प्रदेश के मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, देवड़ा और शुक्ल बने डिप्टी सीएम