Vishnu Deo Sai Chhattisgarh CM: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) ने सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली है. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वीवीआईपी मेहमान मौजूद रहे. विष्णुदेव साय के अलावा इस बार दो उप मुख्यमंत्रियों, अरुण साव और विजय शर्मा, ने भी शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण से पहले विष्णुदेव ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया. उन्होंने बेटे को गले लगाकर आशीर्वाद दिया.
समारोह में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंच पर मौजूद रहे. यह पहला मौका है जब राज्य में मुख्यमंत्री को सहयोग करने के लिए दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने साइंस कॉलेज मैदान में एक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान साय और दोनों उपमुख्यमंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
यह भी पढ़ें : Oath Ceremony: विष्णुदेव के शपथ ग्रहण की ऐसी है व्यवस्था, हर 'गांव' में होगा लाइव प्रसारण
विष्णुदेव साय बने प्रदेश के चौथे CM
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. भाजपा ने रविवार को प्रमुख आदिवासी नेता साय (59) को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था.
विष्णुदेव साय प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग के कुनकुरी विधानसभा सीट से जीत हासिल की. इस क्षेत्र की सभी 14 सीटों पर अब भाजपा का कब्जा है.
यह भी पढ़ें : शपथ ग्रहण से पहले विष्णुदेव ने मां से लिया आशीर्वाद, वाजपेयी और वीर नारायण की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
छत्तीसगढ़ को मिले दो डिप्टी सीएम
साय के साथ शपथ लेने वाले उपमुख्यमंत्री अरुण साव (54) प्रभावशाली साहू (तेली) ओबीसी समुदाय से आते हैं तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. अधिवक्ता से नेता बने साव ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी थानेश्वर साहू को लोरमी सीट से 45,891 वोटों से हराया है.
अन्य उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (50) ब्राह्मण समुदाय से हैं. वह राज्य में भाजपा के महामंत्री हैं. हिंदुत्व के मुखर समर्थक शर्मा ने कवर्धा निर्वाचन क्षेत्र में प्रभावशाली कांग्रेस नेता और निवर्तमान मंत्री मोहम्मद अकबर को 39,592 वोटों से हराया है.