विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2025

Durg Crime: कुंवारी युवती ने बाथरूम में बच्चे को दिया जन्म, मासूम को खिड़की से फेंका, फिर प्रेमी को दी जानकारी तो...

Chhattisgarh Crime News: दुर्ग जिले में एक प्रेमी जोड़े के बड़े क्राइम का खुलासा हुआ है. बिन बिहाई प्रेमिका ने घर के बाथरूम में लड़के को जन्म दिया. इससे डरकर लड़की ने बच्चे को खिड़की से बाहर फेंक दिया. इसके बाद उसका प्रेमी अपने दोस्त के साथ आया और बच्चे को लेकर तीनों अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में तीनों ने झूठ बोला. आइए आपको बताते हैं कि मामले का खुलासा कैसे हुआ.

Durg Crime: कुंवारी युवती ने बाथरूम में बच्चे को दिया जन्म, मासूम को खिड़की से फेंका, फिर प्रेमी को दी जानकारी तो...
पुलिस ने नवजात की जान लेने वाले तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

Crime in Durg: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बिन बिहाई लड़की मां बन गई. उसने अपने घर के बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया और बाथरूम के खिड़की से ही उसे बाहर फेंक दिया. जानकारी मिलते ही शादीशुदा प्रेमी ने बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों से ये कहकर बच्चे को एडमिट करा दिया कि बच्चा झाड़ियों में रोते हुए मिला है. उसे कोई महिला फेंक कर चली गई थी. पूरे मामले में पुलिस ने जब प्रेमी से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमिका, प्रेमी और उसके सहयोगी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे खुला राज

मोहन नगर थाना पुलिस को 7-8 फरवरी की रात दुर्ग जिला अस्पताल से सूचना मिली कि दो युवक एक नवजात शिशु को इलाज के लिए लाए हैं. युवकों ने दावा किया कि बच्चा उन्हें मुकुट नगर तितुरडीह दुर्ग के पास झाड़ियों में मिला. हालांकि, पुलिस को इस कहानी पर शक हुआ और जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक, आरोपी गुरुदर्शन सिंह संधु और यश साहू के बयान से पुलिस को संदेह हुआ. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया. गुरुदर्शन सिंह संधु ने कबूल किया कि वह डेढ़ साल से अपनी प्रेमिका के साथ संबंध में था, जिससे लड़की गर्भवती हो गई. 7-8 फरवरी की रात प्रेमिका ने एक लड़के को जन्म दिया. डर के मारे उसने नवजात को घर के बाथरूम से बाहर फेंक दिया.

ये भी पढ़ें :- इतिहास के सबसे लंबे जाम से 26 दिन बाद मिली राहत, MP-UP Border पर ऐसे खुला ट्रैफिक

अस्पताल में बनाई झूठी कहानी

इसके बाद, प्रेमिका ने गुरुदर्शन को फोन कर पूरी घटना बताई. गुरुदर्शन ने अपने दोस्त यश साहू के साथ मिलकर बच्चे को उठाया और उसे अस्पताल ले जाकर झूठी कहानी बनाई कि उन्हें बच्चा झाड़ियों में मिला था. जांच में सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने गुरुदर्शन सिंह संधु, यश साहू और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या पहले भी इस तरह की कोई घटना हुई थी.

ये भी पढ़ें :- Damoh Crime: मनचलों की दहशत! छेड़खानी से परेशान होकर दो छात्राओं ने चलती बस से लगाई छलांग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close