विज्ञापन

Viral Video: स्वतंत्रता दिवस पर दिखा 'पंचायत' का सीन, SP के हाथ से गिरा कबूतर, अब सामने आयी ये बात

Mungeli News: SP ने अपने पत्र में लिखा, ''कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक के हाथ से यदि यह घटना हुई होती तो और भी अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ सकता था. अधिकारी ने लिखा है, ''उपरोक्त घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाना प्रस्तावित है. कृपया कार्रवाई से अवगत कराने का कष्ट करें.''

Viral Video: स्वतंत्रता दिवस पर दिखा 'पंचायत' का सीन, SP के हाथ से गिरा कबूतर, अब सामने आयी ये बात
रायपुर:

Chhattisgarh Kabootar Viral Video: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 August Function In Mungeli) में कबूतर उड़ाने के दौरान कपोत (कबूतर) के नीचे गिरने (Pigeon Fails To Fly) और सोशल मीडिया (Social Media) पर इस घटना का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) ने जिलाधिकारी (Collector) को पत्र लिखकर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी मंगलवार को दी. मुंगेली जिला मुख्यालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ विधायक (BJP MLA) और पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने ध्वजारोहण किया था. कार्यक्रम के दौरान जब शांति का प्रतीक माने जाने वाले कबूतर को उड़ाया जा रहा था तब विधायक और जिलाधिकारी राहुल देव के हाथों से कबूतर उड़कर वहां से चला गया लेकिन पुलिस अधीक्षक गिरीजाशंकर जायसवाल के हाथ से कबूतर उड़ने के बजाए नीचे गिर गया.

जमकर शेयर हुए मीम्स

सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वह सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वहीं कुछ लोगों ने घटना का 'मीम' भी बनाया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक और जिलाधिकारी के हाथों से कबूतर उड़कर चला गया लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा पकड़ा गया कबूतर मंच से नीचे गिर जाता है. बाद में पुलिस अधीक्षक के करीब खड़ा एक व्यक्ति जिसने पुलिस अधीक्षक को कबूतर पकड़ाया था, वह नीचे जाता है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसकी तुलना अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित वेब सीरीज 'पंचायत-तीन' के उस दृश्य से कर दी जिसमें 'विधायक जी' के हाथ से एक कबूतर की मृत्यु हो जाती है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक ने जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.

SP ने लेटर में क्या लिखा?

पुलिस अधीक्षक जायसवाल ने पत्र में लिखा, ''पंद्रह अगस्त को मुंगेली जिले के प्रमुख ध्वजारोहण कार्यक्रम में कबूतर उड़ाए जाने के दौरान एक कबूतर के जमीन पर गिर जाने की घटना हुई. स्वतंत्रता दिवस जैसे प्रमुख राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम के दौरान कबूतर के जमीन पर गिर जाने की घटना सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया में प्रमुखता से प्रसारित किया गया. जिला स्तर के प्रमुख ध्वजारोहण कार्यक्रम में बीमार कबूतर को उड़ने के लिए प्रस्तुत किये जाने से यह स्थिति निर्मित हुई.''

जायसवाल ने अपने पत्र में लिखा, ''कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक के हाथ से यदि यह घटना हुई होती तो और भी अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ सकता था. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी विभाग प्रमुखों की बैठक आयोजित कर उन्हें अपने-अपने कार्यों का संपादन सुदृढ़ तरीके से संपादित किये जाने के लिए निर्देशित कर जिम्मेदारी सौंपी गई थी, ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके. निश्चित ही इस कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन उचित ढंग से नहीं किया गया है.''

अधिकारी ने लिखा है, ''उपरोक्त घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाना प्रस्तावित है. कृपया कार्रवाई से अवगत कराने का कष्ट करें.'' जब इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से बात की गई तब उन्होंने बताया कि कबूतर जीवित है.

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Liquor Scam Case: हाई कोर्ट में ED, ACB और EOW के खिलाफ दायर याचिकाएं खारिज

यह भी पढ़ें : Independence Day 2024: गुरु घासीदास से लेकर महतारी वंदन योजना तक, CM विष्णु देव साय ने पूरे भाषण में क्या कहा

यह भी पढ़ें : MP पर भी मंडरा रहा Monkey Pox का खतरा, डिप्टी सीएम ने ग्लोबल बीमारी पर कही ये बात, जानें-क्या है इसके लक्षण और इलाज

यह भी पढ़ें : Bharat Bandh: आरक्षण के फैसले पर भारत बंद आज, पुलिस की तैनाती से स्कूलों की छुट्‌टी तक जानिए MP का हाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Chhattisgarh : तीन किलो का IED बम मिलने से मचा हड़कंप, जवानों ने बताई पूरी कहानी
Viral Video: स्वतंत्रता दिवस पर दिखा 'पंचायत' का सीन, SP के हाथ से गिरा कबूतर, अब सामने आयी ये बात
Sextortion kingpin arrested in Chhattisgarh's Baloda market
Next Article
पकड़ा गया छत्तीसगढ़ में सेक्सटॉर्शन रैकेट का सरगना, ऐसे बनाता था 'बड़े लोगों' को शिकार
Close