
Balodabazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के भाटापारा विकासखंड के ग्राम पाटन में श्मशान घाट और सुरक्षित चारागाह भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने गांव के अतिक्रमण को हटाने के लिए कलेक्टर से बुलडोजर की कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि 20 मार्च को ग्राम पंचायत में मुनादी कर आमसभा आयोजित की गई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अवैध कब्जाधारियों को 10 दिनों के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जाएगी. लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा. जब ग्रामीण कब्जा हटाने पहुंचे, तो कब्जाधारियों ने गाली-गलौच कर विवाद खड़ा कर दिया.
क्या बोले सरपंच?
ग्राम सरपंच टिकेश्वर वर्मा ने बताया कि गांव में कब्जा की समस्या है. गांव के ही 7-8 लोगों ने श्मशान और चारागाह भूमि पर कब्जा कर रखा है. उसे हटाने की मांग करने आए हैं, क्योंकि जब उन्हें हटाने का प्रयास किया गया, तो कब्जाधारियों ने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार किया. इसके बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की.
सरपंच ने बताया कि प्रशासन ने इस पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. ग्राम के बुजुर्ग टेकराम वर्मा ने चिंता जताते हुए कहा, श्मशान घाट पर अतिक्रमण के कारण अंतिम संस्कार के लिए पर्याप्त स्थान नहीं बचा है. यहां तक कि मवेशियों को गाड़ने की जगह भी खत्म हो गई है. उन्होंने प्रशासन से अवैध कब्जे को हटाकर भूमि को संरक्षित करने की अपील की.
‘मवेशियों के लिए चारागाह की भूमि नहीं'
ग्राम के युवा योगेश वर्मा ने कहा, कि अतिक्रमण के कारण गायों और अन्य मवेशियों के लिए चारागाह की भूमि नहीं बची है. पिछले कुछ वर्षों से अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है, अब हालत यह हो गई है कि सार्वजनिक भूमि भी सुरक्षित नहीं रही. हमने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें-Husband Murder: धान बेचकर जुटाए पैसों से शराब पी गया पति, डंडे से पीट-पीटकर पत्नी ने ले ली जान