
CG News In Hindi: छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जनुवा के आश्रित गांव जटखैरी मोहल्ले में न बिजली है, न पानी और न ही सड़क. जल जीवन मिशन योजना भी यहां पूरी तरह फेल नजर आ रही है. हर चुनाव में जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े वादे कर चले जाते हैं, लेकिन ग्रामीणों को आज भी इन वादों का इंतजार है.आपको बता दें कि करीब 25 घर की आबादी वाले इस गांव में मूलभूत सुविधाओं का घोर आभाव है.
सभी ने सिर्फ आश्वासन दिया

पानी लेकर खेतों की पगडंडी से एक समूह में जाते हुए ग्रामीण और छोटे-छोटे बच्चे.
हम कीचड़ में चलते हैं, रास्ता तक नहीं है. पूर्व विधायक गुलाब कमरो से लेकर रेणुका सिंह तक सभी ने आश्वासन दिया, लेकिन कुछ नहीं बदला. गोरेलाल यादव ने कहा कि बिजली के लिए आवेदन दिया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. सड़क की हालत ऐसी है कि बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और बीमार पड़ने पर खाट में ढोकर अस्पताल तक ले जाना पड़ता है.
गांव अंधेरे में डूबा हुआ है..

ग्रामीणों की मांग से संबंधित एक अहम दस्तावेज.
बुजुर्ग महिला बुटिया ने कहा कि यहां ना लाइट है, ना सड़क। सांप-बिच्छू निकलते हैं और पानी के लिए हमें नदी-नालों में जाना पड़ता है. मामले में सरपंच भगत सिंह नेटी ने कहा कि सरपंच बने 4 साल हो गए, लेकिन गांव की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया. उन्होंने हर स्तर पर प्रयास किया, विधायक से लेकर मंत्रालय तक गए, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. गांव अंधेरे में डूबा हुआ है.
ये भी पढ़ें- Sarsi Island: मालदीव को टक्कर देगा मैहर का 'सरसी टापू', मध्य प्रदेश पर्यटन में नया अध्याय लिखने को तैयार
75 साल से बिजली का इंतजार कर रहे रमेश सिंह
वार्ड पंच रमेश सिंह ने कहा कि गांव में पानी की समस्या सबसे बड़ी है. वो आज 75 साल से बिजली का इंतजार कर रहे हैं और अब तक कुछ नहीं हुआ. वहीं, मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता सुमत साय पैकरा ने कहा कि हालंही जनकपुर गए हुए थे लेकिन उन्हें ऐसी कोई समस्या नजर नहीं आई.
ये भी पढ़ें- MP: बारिश के बाद रोमांचकारी हुआ जलप्रपातों का नजारा, इन जगहों का ले सकते हैं आनंद