विज्ञापन

पांच बच्चों के पिता और दो बच्चों की मां ने रचाई शादी, बड़ी दिलचस्प है इनके मिलन की कहानी

Unique  love marriage : साथ देने की और प्रेम करने की कोई उम्र नहीं होती. इस बात को एक बार फिर से सच ,साबित कर दिया है गुना से आई एक खबर ने. चलिए जानते हैं पांच बच्चे के पिता और दो बच्चों की मां ने क्यों रचाई शादी. कुछ ऐसे हुआ था दोनों का मिलन.

पांच बच्चों के पिता और दो बच्चों की मां ने रचाई शादी, बड़ी दिलचस्प है इनके मिलन की कहानी

Guna News  : वो... तो मौत को गले लगाने जा रही थी. लेकिन नियति को तो कुछ और ही मंजूर था. दरअसल, सुनने में थोड़ा सा अजीब लगेगा कि गुना में पांच बच्चे के पिता और दो बच्चों की मां ने शादी की है. भले ही इनकी शादी को कानूनी मान्यता नहीं मिली, लेकिन सामाजिक और परिवारिक मान्यता जरूर मिल गई है. चलिए जानते हैं इस रोचक कहानी के बारे में. गुना में एक महिला ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रही थी. महिला को एक युवक ने बचाया और फिर दोनों की शादी हो गई. शुक्रवार को उन्होंने कोर्ट पहुंचकर विवाह का एग्रीमेंट कराया. हालांकि, इस अनोखे रिश्ते को भले ही वैधानिक मान्यता नहीं मिली है, लेकिन समाज और परिजन दोनों को पति-पत्नी स्वीकार कर चुके हैं.

गुना रेलवे ट्रैक पर जान देने के लिए जा रही थी महिला

शिवपुरी जिले के गोपालपुर निवासी काजल सहरिया अपने पति के साथ खुश नहीं थी. उसका कहना था कि पति बुरी तरह मारपीट करता था, इसलिए वह अपनी बच्ची को साथ लेकर 13 मार्च को गुना रेलवे ट्रैक पर जान देने के लिए आई थी. तब वहां पर खड़े नानाखेड़ी निवासी रामप्रसाद पारदी ने काजल को पटरियों से दूर ले जाकर उसकी व्यथा सुनी और दोनों को घर ले गया, जिसके बाद परिवार के लोगों ने दोनों से शादी करने की बात कही.

काजल ने अपनी दुखभरी कहानी सुनाई

रामप्रसाद की बात करें तो रामप्रसाद ने काजल की कहानी सुनी. रामप्रसाद ने जब काजल को रेलवे पटरी से हटाया और आत्महत्या करने का कारण जानना चाहा. इस पर काजल ने अपनी दुखभरी कहानी सुनाई. रामप्रसाद को उस पर तरस आ गया और काजल को अपने घर ले गए. रामप्रसाद के परिजनों ने काजल की कहानी सुनकर उसके सामने रामप्रसाद से विवाह का प्रस्ताव रख दिया. इसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया.

एक जैसी परिस्थितियां हैं, दोनों की 

रामप्रसाद पारदी की दो पत्नी थी, एक पत्नी घर छोड़कर भाग गई थी. वहीं, दूसरी पत्नी का निधन करीब 8 महीने पहले जहर खाने से हो गया था. रामप्रसाद के 5 बच्चे हैं. वहीं, काजल के दो बच्चे हैं. एक बच्चा और एक बच्ची है. बह बच्ची को लेकर गुना आत्महत्या करने आ गई थी, और काजल का सहारा सिर्फ बच्ची है.  इसलिए एक जैसी परिस्थितियां होने के चलते दोनों ने मिलकर तय किया कि वे दोनों आपस में एक-दूसरे का साथ देंगे.

ये भी पढ़ें- Mauganj Violence: मऊगंज में फिर भड़की हिंसा, थाना प्रभारी के प्राइवेट कार पर हमला

एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प ले लिया

रामप्रसाद और काजल ने शुक्रवार को कोर्ट पहुंचकर विवाह का अनुबंध करवा लिया. बताया जा रहा है कि दोनों नियमानुसार कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी करेंगे. लेकिन 21 मार्च से काजल और रामप्रसाद एक-दूसरे को पति-पत्नी मान बैठे हैं. रामप्रसाद के परिजनों और रिश्तेदारों ने काजल को नव दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी.  इस अनोखे रिश्ते को भले ही वैधानिक मान्यता नहीं मिली है. लेकिन दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प ले लिया. वहीं, काजल ने अपने पुराने पति को फोन पर बता दिया कि मैंने शादी कर ली है मैं खुश हूं.

ये भी पढ़ें- 5 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन बेचने का मामला उजागर, भूमाफियों पर केस दर्ज, जानिए कहां का है मामला?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close