
Amit Shah Chhattisgarh Visit Update: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. शाह शनिवार को बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के कमांडरों से बातचीत के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री शनिवार दोपहर 12.10 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.
'बस्तर पंडुम' उत्सव के समापन समारोह में होंगे शामिल
अधिकारियों के मुताबिक, वह राज्य सरकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम 'बस्तर पंडुम' उत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद शाह नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल सुरक्षा बलों के कमांडरों से बातचीत करेंगे. उन्होंने बताया कि शाम को वह दिल्ली रवाना होने से पहले शाम 5.20 बजे नवा रायपुर के एक होटल में नक्सल विरोधी अभियानों और अन्य विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
नक्सलियों के खिलाफ बहुत ही आक्रामक हैं गृह मंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री ने पहले कहा था कि केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है. गौरतलब है कि 2023 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेज हो गए हैं. पिछली जनवरी से सुरक्षा बलों ने कई मुठभेड़ों में करीब 350 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से ज्यादातर बस्तर क्षेत्र से हैं. हाल ही में 29 मार्च को बस्तर क्षेत्र में हुई दो मुठभेड़ों में 11 महिलाओं समेत 18 नक्सली मारे गए.
2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह उखाड़ने का किया था दावा
शाह ने मंगलवार (एक अप्रैल) को बताया था कि भारत में वामपंथी उग्रवाद से सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर छह हो गई है. शाह ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था कि मोदी सरकार नक्सलवाद के प्रति निर्मम दृष्टिकोण और सर्वव्यापी विकास के लिए अथक प्रयासों के साथ सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत का निर्माण कर रही है. भारत 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए दृढ़ संकल्पित है.
यह भी पढ़ें- एक पत्नी प्रेम ऐसा भी... सड़क पर लुढ़कते हुए SP ऑफिस पहुंचा पति, बोला- साहब मेरी पत्नी भाग गई है, उसे वापस ला दो
अधिकारियों ने बताया कि शाह के शुक्रवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद शाह नवा रायपुर के एक होटल के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें- बहू का एक और खौफनाक वीडियो ! ग्वालियर में सास को पटक कर बेरहमी से पीटा, पति को भी पिटवाया