विज्ञापन

IED blasts: छत्तीसगढ़ में दो IED ब्लास्ट, एक ग्रामीण की मौत, तीन घायल

IED blasts in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. 

IED blasts: छत्तीसगढ़ में दो IED ब्लास्ट, एक ग्रामीण की मौत, तीन घायल
सांकेतिक तस्वीर

IED blasts in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. 

पुलिस को ओरछा थाना क्षेत्र के कुरुशनार गांव में प्रेशर-एक्टिवेटेड आईईडी के विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत और दो अन्य के घायल होने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि सूचना की पुष्टि की जा रही है. 

गलती से रखा पैर और...

एक अन्य घटना में, शुभम पोडियाम (20) ओरछा क्षेत्र में ही आदर-इतुल मार्ग पर लगाए गए आईईडी पर गलती से पैर रख देने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे विस्फोट हो गया. उन्होंने बताया कि पोडियाम को पहले ओरछा के एक अस्पताल में ले जाया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए नारायणपुर ले जाया गया. 

आम लोग बनते रहे हैं शिकार 

माओवादी अक्सर बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़कों और जंगल में कच्ची पगडंडियों पर आईईडी लगाते हैं. बस्तर क्षेत्र में नारायणपुर सहित सात जिले आते हैं. पुलिस ने बताया कि पहले भी आम लोग उग्रवादियों द्वारा बिछाए गए ऐसे जाल का शिकार हो चुके हैं. 6 जनवरी को राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक वाहन को आईईडी से उड़ा दिया, जिसमें आठ पुलिस कर्मियों और उनके आम चालक की मौत हो गई. 
 

ये भी पढ़ें- कुसुम स्टील प्लांट हादसा: चार लापता मजदूरों का नाम आया सामने, राहत कार्य में जिला प्रशासन ने की बड़ी लापरवाही!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close