विज्ञापन
Story ProgressBack

छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट से 2 बच्चों की मौत, पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं 

Chattisgarh Naxal Affected Districts : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विस्फोट रविवार को भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोड़गा गांव में हुआ और पीड़ितों के परिजन और ग्रामीण शवों को सोमवार को भैरमगढ़ ले आए.

Read Time: 3 mins
छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट से 2 बच्चों की मौत, पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं 
फाइल फोटो

Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विस्फोट रविवार को भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोड़गा गांव में हुआ और पीड़ितों के परिजन और ग्रामीण शवों को सोमवार को भैरमगढ़ ले आए. माओवादियों की तरफ से जवानों को निशाना बनाने के लिए बारूदी सुरंग लगाया गया था. जब रविवार को बच्चे तेंदूपत्ता एकत्र कर रहे थे तब बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया. इससे बोड़गा गांव निवासी लक्ष्मण ओयाम (13) बोटी ओयाम (11) की मौके पर ही मौत गई.

जानिए मामला 

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और शवों को अपने साथ ले गए. भैरमगढ़ थाना द्वारा गांव वालो से संपर्क कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए माओवादी अक्सर सड़कों, कच्ची सड़कों और जंगलों में बारूदी सुरंग लगाते हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस्तर क्षेत्र में पहले भी माओवादियों की तरफ से बिछाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से ग्रामीणों की मौत हो चुकी है.

बीत महीने भी हुई थी ऐसी घटना 

जानकारी के लिए बता दें  कि पिछले एक महीने में बीजापुर जिले में अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों की तरफ से लगाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट की घटना में पांच लोग मारे जा चुके हैं. 11 मई को जिले के गंगालूर इलाके में ऐसे ही एक घटना में 25 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी. इससे पहले 20 अप्रैल को गंगालूर इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 12 अप्रैल को मिरतुर इलाके में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की इसी तरह की घटना में मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें : 

ग्वालियर : कोर्ट के बाहर रो रही महिला को हवलदार ने बनाया हवस का शिकार

स्टेज से लाखों का बैग लेकर फुर्र हुए चोर, शादी में सब खींचते रह गए सेल्फी 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कवर्धा में शराब दुकान के कर्मचारियों से वसूली ! डिप्टी CM को सौंपी गई शिकायत
छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट से 2 बच्चों की मौत, पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं 
NTA's credibility fell due to NEET Graduate and UGC-NET exam paper leak, the government said, radical changes will happen soon
Next Article
NEET ग्रेजुएट और UGC-NET एग्जाम पेपर लीक से गिरी NTA की साख, सरकार ने कहा, जल्द होगा आमूलचूल बदलाव
Close
;