
Rare Medical Condition : मानव शरीर में यूं तो दो किडनियां (Kidney in Human Body) होती हैं, जिनमें से एक का काम होता है शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर करना और दूसरी बैकअप के तौर पर होती है. कहा जाता है कि हर 750 व्यक्ति में से एक के शरीर में सिर्फ एक किडनी भी होती है. लेकिन, मेडिकल की दुनिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में एक महिला मिली है जिसके शरीर में एक या दो नहीं बल्कि तीन किडनियां (Three Kidneys in Human Body) हैं. हालांकि तीनों में इन्फेक्शन हो गया था, जिसकी जांच करने पर यह बात सामने आई है. सफल सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने इसे ठीक कर लिया है और महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है.
छत्तीसगढ़ के पंचशील नगर चारोदा में रहने वाली 55 वर्षीय एक महिला को किडनी से संबंधित समस्या होने लगी जिसके बाद उन्होंने विभिन्न अस्पतालों में कई प्रकार की जांच कराई. इसमें सोनोग्राफी टेस्ट समेत अलग-अलग जांच शामिल हैं. तब तक न तो समस्या का पता चल पाया था और न उनके शरीर में तीन किडनियां होने की जानकारी सामने आई थी. इस बीच समस्या बढ़ती जा रही थी.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: भिलाई पहुंची प्रियंका गांधी, कहा- भूपेश सरकार ने बदली महिलाओं की जिंदगी
तीन किडनियों के कारण ही हुई समस्या
जांच से पता चला कि महिला के किडनी पाइप में सूजन आ गई है जिसके चलते पूरी किडनी ही ब्लॉक हो गई थी. दरअसल, शरीर में तीन किडनियां होने की वजह से लेफ्ट साइड की दोनों किडनियां प्रभावित होने लगीं और इन्फेक्शन फैलने लगा. इससे महिला को उस हिस्से में दर्द होने लगा. आसान शब्दों में कहें तो एक अतिरिक्त किडनी होने से लेफ्ट साइड में उनके लिए जगह कम हो गई थी, जिसके चलते यह ब्लॉकेज हुआ.
यह भी पढ़ें : दुर्ग : युवक की हत्या के आरोप में 4 गिरफ्तार, एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया
दुनिया में अब तक सिर्फ 100 केस
डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी के जरिए किडनी के पाइप के छेद में हुए ब्लॉकेज को साफ किया. इसके बाद दोनों किडनियों में स्टेंट डाला गया. इस ऑपरेशन को लीड करने वाले डॉ. शिवेंद्र ने बताया कि महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है.