Paddy Centre Scam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balmrampur) जिले के भंवरमाल धान खरीदी केंद्र (Bhanwarmal Paddy Procurement Center) से गमन का बड़ा मामला सामने आया. यहां लगभग 40 लाख 53 हजार रुपए से अधिक के धन गबन के मामले में भंवरमाल समिति प्रबंधक के खिलाफ रामानुजगंज थाने में मामला दर्ज किया गया. रामानुजगंज पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद गबन के आरोपी की तलाश में जुटी. यह केंद्र अक्सर सुर्खियों में रहता है.
लाखों का हुआ गमन
धान खरीदी केंद्र हर वर्ष धान खरीदी के मामले में सुर्खियों में रहता है. इस बार भी एक मामला हैरान करने वाला सामने आया है. बलरामपुर जिले के भंवरमाल समिति से 40 लाख 53 हजार के अधिक के धान गबन का मामला एफआईआर होने के बाद सामने आया. कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्था ने जांच कर मामले में एफआईआर कराया.
ये भी पढ़ें :- भोजन रथ: गरीबों का पेट भरने के लिए शुरू की गई खास योजना, 100 लोगों को रोजाना फ्री खाना
लिखित मामला कराया दर्ज
इन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि जांच के दौरान 1281.60 क्विंटल धान और 3204 मिलर बरदाना कम पाया गया. जहां समिति प्रबंधक के खिलाफ लिखित आवेदन देते हुए मामला पंजीबद्ध कराया गया. हैरानी की बात तो यह है कि जिला प्रशासन धान खरीदी को लेकर काफी सजग और सतर्क खुद को बताते रहती है, लेकिन उनके नाक के नीचे इस तरह के बड़े गबन के मामले सामने आ रहे हैं. इससे यह साफ तौर पर बया करता है कि कहीं ना कहीं अधिकारियों के सह पर समिति प्रबंधकों के द्वारा बड़े गबन किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें :- Amarwara Bypolls: भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह ने किया नामांकन, छिंदवाड़ा में सीएम मोहन ने भरी हुंकार