विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2025

छत्तीसगढ़ में एक और BEO सस्पेंड, शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में की है भारी गड़बड़ी 

BEO Suspend: युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता बरतने के मामले में एक और कार्रवाई हुई है. एक और बीईओ को सस्पेंड कर दिया गया है. 

छत्तीसगढ़ में एक और BEO सस्पेंड, शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में की है भारी गड़बड़ी 

BEO Suspend: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में लापरवाही बरतना एक और बीईओ को बहुत भारी पड़ गया. उस पर कड़ा एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया गया है.मामला बालोद जिले के डौण्डी ब्लॉक का है. ये कार्रवाई दुर्ग के कमिश्नर ने की है. 

गड़बड़ी पकड़ में आ गई 

शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता बरतने के मामले को लेकर संभागायुक्त दुर्ग ने बालोद जिले के डौण्डी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जयसिंह भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति, बालोद की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसमें शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में ब्लॉक के डौण्डी के गंभीर अनियमितताएं बरतने का मामला पकड़ में आया है. 

इन सभी मामलों में भारद्वाज की ओर से गंभीर लापरवाही और प्रशासनिक स्वेच्छाचारिता बरती गई. जिसके फलस्वरूप संभागीय आयुक्त ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बालोद निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें पहली बार ससुराल आईं मंत्री तो क्या हुआ था उनके साथ? NDTV से बातचीत में किया बड़ा खुलासा 

प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि डौण्डी के बीईओ ने कई शिक्षकों को गलत तरीके से अतिशेष की श्रेणी में डाला दिया है, जबकि नियमों के अनुसार ऐसा नहीं होना चाहिए था. रीता गरेवाल, जो अभी परिवीक्षा अवधि में हैं, उन्हें गलत तरीके से अतिशेष माना गया. इसी तरह नूतन कुमार साहू को भी ऐसे ही हालात में अतिशेष गिना गया, जबकि स्कूल में गणित विषय का एक ही शिक्षक पदस्थ है. पूर्व माध्यमिक शाला साल्हे, धुरवाटोला और पूत्तरवाही में भी विषय और शिक्षक चयन में गंभीर त्रुटियां पाई गईं.

ये भी पढ़ें इन 8 IPS अफसरों के कंधों पर नक्सल अभियान का जिम्मा, सरकार ने ट्रांसफर कर भेजा बस्तर, देखें नाम

ये भी पढ़ें कमांड वायर और प्रेशर IED हैं नक्सलियों का सबसे बड़ा हथियार, 40 सालों में भी तोड़ नहीं निकाल पाई सुरक्षा एजेंसियां 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close