विज्ञापन
This Article is From May 31, 2025

'मांस-मछली खाओ और शराब पीयो', नहीं मानी बात तो दबंगों ने गांव से किया इस परिवार का हुक्का-पानी बंद

Dantewada News: दंतेवाड़ा जिले में मांस-मछली न खाने और शराब न पीने को लेकर एक परिवार को गांव के कुछ दबंगों ने गांव से भगा दिया है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

'मांस-मछली खाओ और शराब पीयो', नहीं मानी बात तो दबंगों ने गांव से किया इस परिवार का हुक्का-पानी बंद
दंतेवाड़ा के एक गांव में तामो परिवार को दबंगों ने गांव से भगा दिया

Dantewada Latest News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के बड़े कमेली गांव के बड़े पारा में रहने वाले एक आदिवासी परिवार को मांस और शराब न खाने की कीमत गांव से भागकर अपनी जान बचाकर चुकानी पड़ रही है. अब पीड़ित परिवार कलेक्टर और एसपी से मदद की गुहार लगा रहा है. दरअसल, दो महीने से ज्यादा समय से गांव के कुछ दबंग लगातार राजूराम तामो के परिवार को धमका रहे हैं. उनका कहना है कि अगर गांव में रहना है, तो मांस खाओ, शराब पीओ — वरना गांव छोड़ दो या पिटाई झेलो.

पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रहे दबंग

राजूराम तामो के बड़े बेटे को दो बार पीटा गया और जब छोटे बेटे की शादी हो रही थी, तो 10-12 लोगों ने शादी में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की. मामले को लेकर राजूराम तामो ने कहा, “हम शाकाहारी हैं. गायत्री और सद्गुरु धर्म को मानते हैं. लेकिन, गांव के ही नंदू काड़ा, बबलू और मसली जैसे लोग बोलते हैं – मछली खाओ, गाय मटन खाओ, शराब पीओ नहीं तो मार डालेंगे.”

बेटे की शादी में तोड़फोड़

राजूराम के छोटे बेटे की शादी की रात ये दबंग लाठियों के साथ पहुंचे. हवन कुंड को तोड़ा, खाने को फेंक दिया और दुल्हन भुवनेश्वरी तामो के साथ भी मारपीट की. दुल्हन भुवनेश्वरी तामो ने बताया, “शादी मंडप में बैठे थे, तभी धक्का देकर मुझे गिरा दिया और मारने लगे. बहुत डर लग रहा है. अब घर से निकलने में भी डर लगता है.”

ये भी पढ़ें :- Swachta in Bharatpur: स्वच्छता की योजना हो रही बेकार, धूल खा रहे कचरा उठाने वाले रिक्शे और गंदगी से जूझ रहा गांव

पुलिस ने नहीं दिया साथ

परिवार ने दो बार भांसी थाना में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन जवाब मिला – “दबंगों से समझौता कर लो. हम आज सुरक्षा दे सकते हैं, लेकिन हमेशा नहीं. आपको इन्हीं लोगों के बीच रहना है, संभलकर रहो.” इसके बाद तामो परिवार अपनी परेशानी को लेकर कलेक्टर और एसपी से गुहार लगा रहा है.

ये भी पढ़ें :- Fake Job: फर्जी दस्तावेज लगाकर पाई नौकरी, अब जांच में हुआ बड़ा खुलासा, SAF के पांच आरक्षकों पर केस दर्ज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close