
Chhattisgarh News: सूरजपुर में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने पोस्ट ऑफिस (Theft in post office) का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामला ग्राम पंचायत जयनगर में स्थित पोस्ट ऑफिस का है, जहां अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर हितग्राहियों के रखे करीब 21 हजार रुपए नगदी चोरी कर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने रात में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी के वारदात की जानकारी पोस्टमास्टर ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हितग्राहियों के रखे थे 20900 रुपए
पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में जमा करने के लिए हितग्राहियों द्वारा दिए गए 20900 रुपए रखे थे. इसके साथ ही हितग्राहियों के पासबुक, गल्ला और अन्य दस्तावेजों पर भी चोरों ने हाथ साफ किया. हालांकि, चोरों ने हितग्राहियों का पासबुक, अन्य दस्तावेज और गल्ले को घटना स्थल से कुछ दूर जाकर रोड किनारे फेंक दिया था.
क्या कहा पोस्टमास्टर ने?
मामले की शिकायत डाकघर जयनगर शाखा की पोस्टमास्टर नंदिनी सिंह ने जयनगर थाना में दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा डाकघर का ताला तोड़कर 10 खाता धारकों के पासबुक में रखे 20900 रुपये नगद की चोरी की गई है. वहीं चोरी किए गए दस्तावेज और पासबुक मिलने की जानकारी भी मिली है.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
मामले में थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने बताया कि चोरी की जगह का जायजा लिया जा रहा है. पुलिस ने पोस्टमास्टर नंदिनी सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.
ये भी पढ़ें - NDTV की खबर का असर: एक्शन मोड में SECL सुरक्षाकर्मी, खदान से चोरी 350 बोरी कोयला जब्त
ये भी पढ़ें - Ambikapur : लखनपुर की घनी आबादी वाले क्षेत्र में घुसा जंगली हाथियों का दल, मचा हड़कंप