
Surajpur Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत गिरवरगंज के बईरपारा मोहल्ले में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां, अज्ञात लोगों ने स्थानीय निवासी हरिशंकर के घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब 1 बजे के आसपास की है. मोहल्ले में अचानक तेज़ लपटें और धुआं उठता देख आस-पास के लोग घरों से बाहर निकले. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों बाइकें पूरी तरह जल गईं. पीड़ित हरिशंकर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम है या इसके पीछे कोई अन्य कारण था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है.
डर और असुरक्षा का माहौल
घटना के बाद पूरे बईरपारा मोहल्ले में डर और असुरक्षा का माहौल है. स्थानीय लोग रात के समय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनकी की मांग है कि इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा. गांव में पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: आईईडी विस्फोट में कोबरा बटालियन का जवान घायल, ड्यूटी के दौरान चपेट में आया, सर्च ऑपरेशन शुरू
ये भी पढ़ें: 'टैक्स नहीं भरने वालों को मत दो राशन', सचिव ने जारी किया आदेश, ग्रामीण बोले- खाने के पड़ जाएंगे लाले
ये भी पढ़ें: कुशवाहा के फेक AI तस्वीर से बढ़ा विवाद, धोने पड़े शराब बेचने वाले ब्राह्मण युवक के पैर? दमोह कांड की पूरी कहानी