Chhattisgarh News: जिन शिक्षकों को भगवान का दर्जा मिला हुआ है,उनमें से कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जो इस पवित्र प्रोफेशन पर काला धब्बा हैं.ताजा मामला सूरजपुर के भटगांव थाना क्षेत्र के सोनगरा इलाके का है,जहां एक शिक्षक पर स्कूल की छठवीं से 8वीं तक की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप लगे हैं. इसी स्कूल की ही एक महिला शिक्षक को पूरे मामले की जानकारी होने के बावजूद किसी तरह कार्रवाई नहीं की. ऐसे में इन दोनों ही शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को सस्पेंड कर कर दिया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों फरार हैं.
ये है मामला
दरअसल सोनगरा इलाके के शासकीय मिडिल स्कूल के टीचर सुमन कुमार रवि पर आरोप है कि पिछले कई महीनो से स्कूल की बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करता था. जिसकी शिकायत छात्राओं ने स्कूल की महिला शिक्षक से भी की थी. लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की. इसके बाद छात्राओं ने इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अफसरों से की. इसके बाद शिक्षा विभाग ने BEO और एसडीएम की संयुक्त टीम बनाकर पूरे मामले की जांच सौंप करवाई.
ये भी पढ़ें छत्तीगसढ़ में बड़े पैमाने पर अफसरों का हुआ ट्रांसफर, जानिए किसे कहां का मिला प्रभार
दोनों सस्पेंड
BEO और एसडीएम ने यह जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंप दी है . जिसके आधार पर शिक्षा विभाग ने दोनों ही शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. एडिशनल एसपी संतोष कुमार महतो ने बताया कि शिकायत के बाद दोनों शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. दोनों शिक्षक फरार हैं. दोनों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें CG: डिप्टी रेंजर, हेडमास्टर, प्रिंसिपल ने छात्रा से किया गैंगरेप! आरोप के बाद सभी सस्पेंड, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें तहसीलदार को थप्पड़ पर थप्पड़... कार्रवाई से बौखलाए दुकानदार ने की मारपीट, जानें पूरा मामला