
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी मिली है. बीजापुर जिले में बेदरे थानाक्षेत्र के तोड़सपारा और केरपे के बीच जवानो की नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया. जबकि और कई माओवादियों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है. मौके से सुरक्षाबलों को रायफल, टिफिन बम, पोच और फटाखे मिले हैं.
मुठभेड़ स्थल पर घसीटने और खून के निशान सर्चिग के दौरान नजर आए,. जिससे और भी नक्सलियों के मारे जाने का पुलिस दावा कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ तब हुई जब CAF, और बेदरे थाने से जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे.
पुलिस दल पर की गई अंधाधुंघ फायरिंग
ऑपरेशन के दौरान शाम 05.30 बजे के आसपास केरपे एवं तोड़समपारा के मध्य पूर्व से घात लगाये बैठे माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंघ फायरिंग की गई. जवाब में सुरक्षा बलों के द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी कार्रवाई की गई,
मौके से हथियारों का जखीरा बरामद
मुठभेड़ समाप्त होने पर सर्च कार्रवाई दौरान मुठभेड़ स्थल से 01 माओवादी का शव, 315 बोर राइफल, टीफिन बम, पोच, पटाखे आदि बरामद किया गया है. मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान मिले है, जिससे और भी माओवादियों के मारे जाने एवं घायल होने की प्रबल संभावना है. मुठभेड़ में मारे गये माओवादी के शव शिनाख्तगी की कार्रवाई की जा रही है.