विज्ञापन

माता-पिता व भाई की मौत के बाद भी नहीं हारी ह‍िम्‍मत, पारस शर्मा RTI की मदद से कैसे बने CGPSC टॉपर?

Success Story of CGPSC Topper 2024: छत्तीसगढ़ के पारस शर्मा ने चौथे प्रयास में RTI की मदद लेकर अपनी गलतियां सुधारीं और लिखित परीक्षा में सबसे अधिक अंक हासिल किए. परिवारिक संघर्षों के बावजूद मेहनत और रणनीति से उन्होंने CGPSC Result 2024 में Rank-5 हासिल कर प्रेरणा बन गए.

माता-पिता व भाई की मौत के बाद भी नहीं हारी ह‍िम्‍मत, पारस शर्मा RTI की मदद से कैसे बने CGPSC टॉपर?
Success Story CGPSC Topper 2024 Paras Sharma  RTI Strategy Rank 5 Inspiring Journey News in Hindi

Success Story CGPSC Topper 2024 Paras Sharma:  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के नतीजों में पारस शर्मा की चौंकाने वाली सक्सेस स्टोरी सामने आई है. उन्होंने माता-पिता और भाई को खो दिया था, लेकिन फिर भी कभी हिम्मत नहीं हारी. मेहनत करना जारी रखा और मनचाही रैंक हासिल होने तक लगातार प्रयास करते रहे. उन्होंने सूचना का अधिकार (RTI) का भी इस्तेमाल किया और आखिरकार चौथे प्रयास में CGPSC 2024 में टॉपर बनकर अपनी काब‍िल‍ियत साबित की.

ये भी पढ़ें- MPPSC Result: अजीत म‍िश्रा बने एमपीपीएससी टॉपर, 19 में से 13 DSP पदों पर मह‍िलाओं ने मारी बाजी

पारस शर्मा-CGPSC 2024, पांचवीं रैंक

20 नवंबर 2025 की देर रात जारी हुए CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम में पारस शर्मा ने पूरे प्रदेश में पांचवीं रैंक हासिल की है. खास बात यह है कि लिखित परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक अंक उन्हें ही मिले. हालांकि इंटरव्यू में अपेक्षाकृत कम अंक मिलने के कारण वे अंतिम मेरिट सूची में टॉप फाइव में रहे. 

ये भी पढ़ें- MPPSC Civil Judge Exam 2022 Result: इंदौर की Bhamini Rathi बनीं टॉपर, देखें पूरी सूची

पारस शर्मा द्वारा सूचना का अधिकार का उपयोग कर CGPSC में टॉपर बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है. यह उन अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है, जो केवल दूसरों की सफलता देखकर सीखते हैं लेकिन अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश कम करते हैं.

अभी नायब तहसीलदार हैं पारस शर्मा

CGPSC 2024 में पांचवीं रैंक हासिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में पारस शर्मा ने बताया कि उन्होंने 2019 में PCS की तैयारी शुरू की थी. यह उनका चौथा प्रयास था. इससे पहले भी वे परीक्षा दे चुके थे. वर्तमान में वे कुसमी-सामरी, बलरामपुर (छत्तीसगढ़) में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं. 

ये भी पढ़ें- Jainendra Kumar Nigam Success Story: जो 'गैंगस्टर' की तरह जेल में रहा, वही बना DSP, मां की हथेली पर लिखी कसम ने बदल दी जैनेंद्र की जिंदगी

पारस शर्मा ने कैसे ली RTI की मदद?

डिप्टी कलेक्टर या DSP जैसी पोस्ट पाने के लिए पारस अपनी रैंक सुधारना चाहते थे. चौथे प्रयास से पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में RTI के तहत अपनी पुरानी उत्तर पुस्तिकाएं मंगाईं. उन्होंने उनमें यह समझा कि किस तरह का उत्तर लिखने पर अधिक अंक मिलते हैं.

RTI की मदद से उन्होंने मुख्य परीक्षा (मेंस एग्‍जाम) में उत्तर लेखन की शैली सुधारी, गलतियां दूर कीं और उसी का परिणाम रहा कि इस बार लिखित परीक्षा में पूरे राज्य में सबसे अधिक अंक उन्हें मिले.

पारस शर्मा का परिवार

छत्तीसगढ़ में जशपुर के रहने वाले पारस शर्मा के पिता हीरालाल शर्मा और माता पूर्णिमा शर्मा का करीब 12 वर्ष पहले निधन हो गया था. उनके पिता सरकारी स्कूल में शारीरिक शिक्षा शिक्षक थे. माता-पिता के बाद छोटे भाई तापस शर्मा का भी निधन हो गया. परिवार के तीन सदस्यों को खोने के बावजूद पारस टूटे नहीं. किताबों को अपना साथी बनाए रखा और लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे. 

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा से बलौदाबाजार तक... जहां पोस्टिंग वहां कर दिखाया कमाल, जानें इस युवा IAS अफसर के बारे में सबकुछ

CGPSC 2024 के टॉपर

CGPSC 2024 में देवेश प्रसाद साहू (Devesh Kumar Sahu) ने पहला स्थान हासिल किया है. दूसरा स्थान स्वप्निल वर्मा और तीसरा स्थान यशवंत देवांगन को मिला है. खास बात यह है कि ये तीनों ही टॉपर भिलाई से हैं और सभी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आते हैं. 

ये भी पढ़ें- दीक्षा सारथी बनीं 15 म‍िनट की ज‍िला कलेक्‍टर, DM की कुर्सी बैठते ही जारी किए ये तीन बड़े आदेश

CGPSC 2024 के टॉप-10 में दो बेटियां शामिल हैं. इनमें सरगुजा जिले में सब्ज़ी बेचने वाले की बेटी चंचल पैकरा ने अनुसूचित जनजाति वर्ग में टॉप किया है. बेटी को अफसर बनाने के लिए पिता ने अपनी ज़मीन तक बेच दी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close