विज्ञापन

लकड़ी-साड़ी से बना स्ट्रेचर, 500 फीट गहराई से बुजुर्ग महिला को निकाला, जानें - पूरा मामला

Chirmiri News: चिरमिरी के युवाओं ने इंसानियत का एक बार फिर उदाहरण पेश किया है. यहां एक बुजुर्ग महिला की जान बचाने के लिए गांव के कुछ युवकों ने लकड़ी और साड़ी की मदद से स्ट्रेचर बनाया और उससे महिला को निकाला. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

लकड़ी-साड़ी से बना स्ट्रेचर, 500 फीट गहराई से बुजुर्ग महिला को निकाला, जानें - पूरा मामला
चिरमिरी में गांव के कुछ युवकों ने एक महिला का किया रेस्क्यू

MCB News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एमसीबी जिले के चिरमिरी में एक बार फिर मानवता और इंसानियत की अनोखी मिसाल देखने को मिली है. यहां के नगर निगम वार्ड 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल और स्थानीय युवाओं की टीम ने दो दिन से खाई में फंसी बुजुर्ग महिला की जान बचाई. घटना भूकभुकी नाला की है, जहां राह चलते युवाओं सन्नी, निशांत और मोंटी को खाई में महिला के होने का अंदेशा हुआ. जानकारी पर पार्षद राहुल पटेल मौके पर पहुंचे. खाई की गहराई अधिक होने से तुरंत रेस्क्यू संभव नहीं था, लेकिन युवाओं ने हिम्मत नहीं हारी. सुभाष महतो, आर्केश, धीरज देवांगन, अंशु राजवाड़े समेत अन्य साथी रस्सी और भोजन लेकर दोबारा खाई में उतरे.

खाई में मिली महिला

करीब 400-500 फीट गहराई में एक बुजुर्ग महिला गंभीर हालत में मिली, जो अनुमानित रूप से 100 फीट ऊपर से गिरकर फंस गई थी. महिला ने दो दिन सिर्फ पानी पीकर खुद को जीवित रखा. युवाओं ने तुरंत उन्हें खाना-पानी दिया, हिम्मत बंधाई और फिर लकड़ी व साड़ी से स्ट्रेचर बनाकर बारी-बारी से कंधों पर उठाते हुए चार किलोमीटर दूर दुबछोला गांव तक पैदल पहुंचाया. वहां से वाहन की मदद से महिला को खड़गवां अस्पताल लाया गया. फिलहाल, महिला की हालत स्थिर है.

ये भी पढ़ें :- अनिमेष कुजूर ने एक बार फिर भारत का नाम किया रोशन, ग्रीस में आयोजित प्रतियोगिता में देश के नाम किया Bronze Medal

भटक गई है महिला

महिला ने अपना नाम मुन्नी और बच्चों के नाम लक्ष्मनिया व दुर्गेश बता रही है, लेकिन पता स्पष्ट नहीं बता पा रही है. पार्षद राहुल पटेल ने जनता से अपील की है कि यदि कोई महिला या परिवार को पहचानता हो तो प्रशासन या नजदीकी थाने में सूचना दें. चिरमिरी के युवाओं की इस मानवीय और साहसिक पहल की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है. इस कार्य ने विपरीत परिस्थितियों में भी इंसानियत की नई ऊंचाई स्थापित की है.

ये भी पढ़ें :- पति से कहा- मथुरा से मेकअप का सामान ले आना ! बाद में पत्नी, बेटी और बेटे का कुएं में मिला शव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close