
Shivpuri Crime News: शिवपुरी जिले के बैराड़ा थाना इलाके में एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां के जोरई गांव में एक कुएं से 8 महीने का बच्चा, 4 साल की बेटी और 28 साल की महिला का शव मिला है. ये तीनों शव मां, बेटी और बेटे का है. पुलिस ने फिलहाल इसे न तो सुसाइड का मामला बताया है औ न ही हत्या का. घटना के दौरान महिला का पति घर में नहीं था. वो एक दिन पहले ही गोवर्धन परिक्रमा करने के लिए मथुरा गया था. पति का कहना है कि वो राजी-खुशी मथुरा धार्मिक कार्य से गए थे और जाते वक्त पत्नी ने उनसे मेकअप का समान मंगाया था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगा कि तीनों की मौत कैसे हुई?
पति ने कहा- किसी तरह का विवाद नहीं था
मृतक महिला का नाम पिंकी बघेल है और उनके बेटे के नाम आनंद था. पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि जब ग्रामीण सुबह उठकर कुएं से पानी लेने गए तो देखा कि कुएं में एक साथ तीन शव तैर रहे हैं. इसके तत्काल बाद ग्रामीणों ने थाने में इसकी सूचना दी.जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को एक-एक कर बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिंकी बघेल के पति ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था और न ही पत्नी से ही कोई विवाद हुआ था. वे तो उसकी सहमति से ही मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा लगाने गया था. अब अचानक क्या हुआ ये समझ नहीं आ रहा है. बता दें कि जिस कुएं में तीनों का शव मिला वो घर के पास ही बना था.
पुलिस फिलहाल सुसाइड नहीं मान रही
फिलहाल पुलिस पूरी बारीकी के साथ इस मामले की छानबीन कर रही है. परिवार के दूसरे सदस्यों की कॉल डिटेल निकाली जा रही है. अब तक जांच में कहीं से भी ये साबित नहीं हो रहा है कि पिंकी बघेल ने बच्चों के साथ खुदकुशी की होगी. पुलिस ने भी दूसरी आशंकाओं से इनकार नहीं किया है. इस मामले को लेकर बैराड़ थाना प्रभारी रवि शंकर कौशल का कहना है कि हत्या,आत्महत्या या फिर घटना दुर्घटना इन तीनों ही पहलुओं से जोड़कर पुलिस कार्यवाही कर रही है.
ये भी पढ़ें: Love Affairs: देवरानी और जेठानी ज़ेवरात लेकर प्रेमियों के साथ भागी, बेचारे पति थाने के लगा रहे चक्कर