
Storm In Gariaband News : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरुवार शाम से अचानक बदले मौसम ने ऐसा रूप लिया कि पूरा इलाका थम सा गया. हवा इतनी तेज थी कि बड़े-बड़े पेड़ जड़ से उखड़ गए. हाई वोल्टेज लाइन के 33 केवी के 4 विद्युत पोल धराशायी हो गए. इसका नतीजा यह हुआ कि देवभोग और अमलीपदर तहसीलों के 300 से ज्यादा गांवों में बिजली गुल हो गई और एक भयावह सन्नाटा छा गया.
रातभर मोबाइल टॉर्च से रोशन घर
गांव वालों के अनुसार, शाम में अचानक आई तेज हवाओं और बिजली गिरने की आवाज़ से लोग सहम गए. बिजली गुल होते ही मोबाइल चार्जिंग की चिंता सताने लगी. बच्चों की पढ़ाई से लेकर बुजुर्गों की दवाई तक, सबकुछ रुक गया.कई घरों में रातभर मोबाइल की टॉर्च से ही रोशनी का सहारा लिया गया.
सुधार कार्य जारी
तूफान थमते ही विद्युत विभाग की टीम घटनास्थलों पर पहुंची. खराब मौसम में भी मरम्मत कार्य जारी रहा. विभाग ने दावा किया है कि रात 12 बजे तक बिजली सेवा आंशिक रूप से बहाल कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- गरियाबंद में तूफान के दौरान बीच सड़क पर लहराते हुए पलट गई बस, नारायणपुर में भी बड़ा हादसा, करीब 20 यात्री घायल
आंधी, तूफान और बारिश की वजह से पलटी बस
गरियाबंद जिले में आए तूफान का असर सड़कों पर भी दिखा. गुरुवार को आई आंधी-तूफान की वजह से एक बस पहले सड़क पर लहराई, फिर फिसलने के चलते पलट गई. बस में 40 यात्री सवार थे. घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई.पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
गरियाबंद जिले के उरमाल क्षेत्र में ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जो फिल्मों जैसा लग रहा था. तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और सड़कों पर दौड़ती एक यात्री बस, जो अचानक हवा में लहराई. सड़क से उतरी और फिर पलट गई. ओडिशा के खरियार से झरिगांव जा रही यह बस जब हादसे का शिकार हुई.
ये भी पढ़ें- NTPC क्षेत्र में राख से बढ़ी जानलेवा आफत, हवा में घुल रहा जहर! यहां सांस लेना भी मुश्किल