
Road Accident : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में तूफान और बारिश के बीच एक यात्री बस पहले लहराई, फिर पलट गई. बस में 40 यात्री सवार थे. कई घयाल हुए हैं. इलाज जारी है. वहीं नारायणपुर जिले में भी एक बस तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस सड़क हादसे में करीब 10 यात्री घयाल हुए. पांच गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, दोनों सड़क हादसे की बात करें तो करीब 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं.
गरियाबंद जिले के उरमाल क्षेत्र में ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जो फिल्मों जैसा लग रहा था. तेज आंधी, मूसलाधार बारिश और सड़कों पर दौड़ती एक यात्री बस, जो अचानक हवा में लहराई. सड़क से उतरी और फिर पलट गई. ओडिशा के खरियार से झरिगांव जा रही यह बस जब हादसे का शिकार हुई. तब उसमें करीब 40 यात्री सवार थे.
फिसलन से बिगड़ा संतुलन, 5 गंभीर घायल
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब बस उरमाल के पास एक मोड़ पर मुड़ रही थी. तेज तूफान और बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई थी, जिससे ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा. देखते ही देखते बस पलटी खा गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया. 5 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत उरमाल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मौके पर पहुंचा प्रशासन
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई. यात्रियों से पूछताछ की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
नारायणपुर से ओरछा जा रही थी बस

नारायणपुर से अबूझमाड़ के ओरछा की ओर जा रही बस्तर ट्रैवल्स की एक यात्री बस दोपहर एक बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गई. गढ़बेंगाल पुल के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई, जिसमें दर्जनों से अधिक यात्री घायल हो गए. बस क्रमांक CG 21F 0926 यात्रियों से भरी हुई ओरछा की ओर जा रही थी. तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग को हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार अधिक थी, जैसे ही बस पुल के पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. और पुल के किनारे पलट गई हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मची रही.
ये भी पढ़ें- Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! एमपी से गुजरने वाली 26 ट्रेनें कैंसिल, यहां देखिए पूरी लिस्ट
जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई यात्रियों का इलाज जारी है. कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है.