छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. पारिवारिक विवाद में एक बेटे ने अपनी ही मां की पिटाई कर दी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, सन्ना थाना क्षेत्र के महुआ कापुटोली गांव सुलेंद्र राम (27) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि वह 21 अक्टूबर को जब खेत में घास काट रहा था, तभी उसे झगड़े की आवाज सुनाई दी. जब वह घर लौटा तो गांव की एक लड़की ने बताया कि सुंदर साय अपनी मां गेंदी बाई (60) के साथ गाली-गलौज करते हुए लात-मुक्कों से मारपीट कर रहा है.
जब गांव के अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि गेंदी बाई के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं. उन्हें तत्काल सन्ना अस्पताल ले जाया गया, जहां से जशपुर जिला अस्पताल और बाद में रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया.
रायपुर से उपचार के लिए अंबिकापुर ले जाते समय रास्ते में 1 नवंबर को गेंदी बाई की मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण चोट बताई.
इसके आधार पर सन्ना थाना पुलिस ने आरोपी सुंदर साय (21) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया. पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.