
PM Surya Ghar Scheme: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम लोगों के जीवन में ऊर्जा आत्मनिर्भरता का नया अध्याय लिख रही है. केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल से संचालित इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के अनेक परिवार हरित ऊर्जा की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
राज्य सरकार द्वारा दी जा रही अतिरिक्त सब्सिडी से सोलर पैनल लगवाना आम उपभोक्ताओं के लिए किफायती हो गया है. इसी योजना से प्रेरित होकर पत्थलगांव में रहने वाले एलआईसी से सेवानिवृत्त सुभाष मिंज ने अपने मकान की छत पर 3 केवीए क्षमता वाला सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाया है. उन्होंने बताया कि इसे लगाने में करीब दो लाख रुपये खर्च हुए, जिसमें से 78,000 रुपये (सब्सिडी) केंद्र सरकार की ओर से सीधे बैंक खाते में आए. इससे सोलर सिस्टम लगवाने में काफी राहत मिली.
सुभाष मिंज की पत्नी अगाथा मिंज ने बताया कि जून महीने से सोलर पैनल चालू हुआ है, तब से बिजली बिल नहीं आ रहा. पहले हर महीने 2500 से 3000 रुपये तक का बिल आता था, जो अब पूरी तरह खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि सूर्य की किरणों से उत्पन्न बिजली न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि इससे घर की बचत भी बढ़ रही है. उन्होंने अन्य लोगों से भी सौर ऊर्जा लगाने की अपील की .
राज्य सरकार भी दे रही सहायता
जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके तहत हितग्राही अपने घरों की छत पर सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित कर सकते हैं. इस योजना से जुड़ने पर बिजली बिल लगभग शून्य हो जाता है. जशपुर जिले में इस योजना को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. अब तक 950 लोगों ने पंजीयन कराया है. कलेक्टर ने बताया कि केंद्र सरकार की सब्सिडी के साथ राज्य सरकार भी 30 हजार रुपये अतिरिक्त सहायता दे रही है, जिससे 1 केवीए से 3 केवीए तक के संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'मेरी मौत का कारण सीमा', संबंध बनाने के बाद धमका रही थी प्रेमिका, युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा दर्द
ये भी पढ़ें: कुशवाहा के फेक AI तस्वीर से बढ़ा विवाद, धोने पड़े शराब बेचने वाले ब्राह्मण युवक के पैर? दमोह कांड की पूरी कहानी
ये भी पढ़ें: 'जिसकी लाठी उसकी भैंस', हरदा का PM कॉलेज बना राजनीति का अखाड़ा, अतिथि विद्वान को बनाया 'तमाशा'; जानें मामला