विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में सरकार का नया आदेश, अब 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें, रजिस्ट्रेशन फीस पर इनको आपत्ति !

Shops open In 24*7 In CG : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने नया आदेश जारी किया है. अब सूबे में 24 घंटे दुकाने खुली रहेंगी. लेकिन कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.

छत्तीसगढ़ में सरकार का नया आदेश, अब 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें, रजिस्ट्रेशन फीस पर इनको आपत्ति !
(फाइल फोटो)

Chhattisgarh Today News :  छत्तीसगढ़ में दुकानों के संचालन को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने अब सातों दिन 24 घंटे दुकानों के संचालन की अनुमति दे दी है. यानी दिन हो या रात जनता कभी खरीददारी कर सकती है. विष्णुदेव साय सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने दुकान एवं स्थापना को लेकर नया अधिनियम लागू कर दिया है. हालांकि इस अधिनियम का लाभ लेने के लिए दुकानदारों को श्रम विभाग में पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा. यह नियम 10 या उससे अधिक कर्मचारियों की संख्या वाले दुकानों या संस्थानों पर ही लागू होगा.

नए रजिस्ट्रेशन शुल्क जानें क्या व्यापारी संघ का रुख

बता दें कि नए अधिनियम के तहत पंजीयन शुल्क दुकान और स्थापनाओं में कर्मचारियों की संख्या के आधार पर निर्धारित है. इसके तहत न्यूनतम शुल्क 1,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये होगा. पहले इसके लिए शुल्क 100 रुपये से 250 रुपये तक देना होता था. नए अधिनियम के लागू होने के 6 महीने के भीतर सभी पात्र दुकानों और स्थापनाओं को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा. नए रजिस्ट्रेशन शुल्क को लेकर व्यापारी संघ ने सरकार से फिर से विचार करने का आग्रह किया है. व्यापारियों का कहना है कि इस नए नियम का छोटे-मझोले व्यापारियों पर प्रतिकूल असर होगा, उनके सामने आर्थिक संकट की समस्या उत्पन्न होगी.

'छोटे व्यापारियों पर संकट आएगा'

रायपुर व्यापारी संघ के पदाधिकारी नरेश चन्दानी का कहना है कि इस नए कानून से छोटे व्यापारियों पर संकट आएगा. पंजीयन शुल्क भी अधिक है. साथ ही इस नए नियम से छोटे व्यापार खत्म हो जाने की आशंका रहेगी. सरकार को इसपर फिर से विचार करना चाहिए. साथ ही 24 घंटे दुकान खुलने से व्यापारियों की सुरक्षा की भी चिंता रहेगी. सुरक्षा मुहैया करवाने की जिम्मेदारी भी सरकार को तय करनी चाहिए. खासकर रात में सुरक्षा बड़ी चिंता है.

ये भी पढ़ें- CG Panchayat Poll: 9 बजे तक जशपुर में 12.6, सूरजपुर में 13.7, कांकेर मे 16.3 व महासमुंद में 10.5% मतदान

'पहली बार छत्तीसगढ़ में सभी दुकानें खुली रहेंगी'

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू का कहना है कि इस नए नियम से अपराध बढ़ने की आशंका है. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. हालांकि छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का कहना है कि सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ में 24 घंटे दुकान खुलने से प्रदेश के रहवासियों को एक बड़ा फायदा होगा. विशेषकर मध्यम और छोटे व्यापारियों को इससे एक बड़ा फायदा होगा. पहली बार छत्तीसगढ़ में सभी दुकानें खुली रहेंगी. इससे रोजगार भी बढ़ेगा.छत्तीसगढ़ के शहर और जिले मेट्रो सिटी के रूप में डेवलप होने जा रहे हैं. विकास की गति को और तेजी मिलेगी, व्यापारियों में खुशी की लहर है. छोटे व्यापारी कर्मचारियों में उत्साह देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कलेक्टर के निवास की ओर जाने वाली सड़क पर चैन स्केचिंग, रिटायर्ड एएसआई की बहन निकली पीड़िता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close