विज्ञापन

CG Panchayat Poll :  छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान संपन्न, अब नतीजों का रहेगा इंतजार 

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025 : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी हो चुके हैं. सुबह होते ही मतदान केंद्र पर वोटर्स पहुंचने लगे. बता दें, आज  43 विकास खंडों के मतदाता अपने-अपने गांव के मुखिया को चुन रहे हैं. 

CG Panchayat Poll :  छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान संपन्न, अब नतीजों का रहेगा इंतजार 
Chhattisgarh Panchayat Chunav

CG Panchayat Election 2025 : छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग हमेशा से  चर्चाओं में रहा है. गुरुवार को दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. सुबह से लोग उत्साह के साथ अपने गांव के मुखिया का चयन करने के लिए पहुंच रहे हैं. सुकमा, बिलासपुर, बालोद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत अन्य जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदान किया जा रहा है.नक्सल प्रभावित सुकमा में मतदातओं में खुशी की लहर है. मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं.  इस दौरान 43 विकास खंडों की 46,83,736 जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का चयन करेगी. दोपहर करीब एक बजे कुरूदडीह में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने वोट डाला. वहीं, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपनी पत्नी के साथ लोहंडीगुड़ा स्थित अपने गांव में मतदान किया है. 

कांकेर में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 

भानुप्रतापपुर 66.17%
दुर्गुकोंडल 70.12%
कुल प्रतिशत 67.81%


सूरजपुर में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत

रामानुजनगर   60.54%
प्रेमनगर       72.34%
कुल - 64.54%
 

सूरजपुर में 286 मतदान केंद्र बनाए गए 

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखंड व प्रेमनगर विकास खंड में मतदान जारी है. यहां सुबह 7 से वोटिंग शुरू हो गई.  वोटिंग दोपहर 3 बजे तक होगी. कुल 140,425 मतदाता वोट डालेंगे. जिला पंचायत की 04, जनपद पंचायत की 36, सरपंच 120 समेत 1737 वार्ड पंच चुनेंगे. मतदान के बाद केंद्र में ही होगी मतगणना. 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 400 की संख्या में जिला पुलिस व अन्य बल मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- CG Panchayat Elections: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग! जानिए कैसी है तैयारी?

जशपुर में  शांतिपूर्ण मतदान जारी 

जशपुर जिले में चुनाव को लेकर 403 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चारो जनपद चुनाव में 169 सरपंच पदों, पंच पद के 1305 पदों, जनपद पंचायत सदस्य 52 पद, जिला पंचायत सदस्य 5 पदों के लिए मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनात है. यहां सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00  बजे तक वोटिंग होगी.

शराब के नशे में धुत होकर शिक्षक पहुंचा चुनाव ड्यूटी में 

वहीं, जशपुर में चुनाव ड्यूटी पर घोर लापरवाही करने के मामले में एक शिक्षक को निलंबित किया गया. मनोरा विकासखंड में चुनाव ड्यूटी लगाई गई शिक्षक शराब के नशे में धुत पाया गया. इसके बाद बड़ी कार्रवाई की गई. शिक्षक का नाम गणेश कुमार मंडल है. जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास ने निलंबित किया है.

सुबह 9 बजे तक जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

महासमुंद -10.5 प्रतिशत
जशपुर -12.59 प्रतिशत
सूरजपुर- 13.70 प्रतिशत
कांकेर -16.29 प्रतिशत
 महासमुंद- 10.5  प्रतिशत

दोपहर 1 बजे तक वोटिंग का ये रहा प्रतिशत

महासमुंद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण मे पिथौरा और बागबाहरा में  1:00 बजे तक 48.13 % मतदान हुआ.    पुरुष    43.34%
महिला  52.72 %

सूरजपुर 

रामानुजनगर - 45.73%
प्रेमनगर       -  55.01%
कुल - 48.88%

कांकेर 

भानुप्रतापपुर 51.59%
दुर्गुकोंदल 58.76%
कुल प्रतिशत 54.57%

वहीं, राजनांदगांव जिले के जनपद पंचायत छुरिया क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 65 प्रतिशत और धमतरी जिले के कुरुद में 1 बजे तक मतदान की स्थिति  54.26 प्रतिशत मतदान हुआ. 

बिलासपुर

महिला वोटर - 52.16 %
पुरुष वोटर - 43.48 %
कुल - 47.31 

ये भी पढ़ें- CG Panchayat Chunav: 43 विकास खंडों में दूसरे चरण के लिए आज होगी वोटिंग, 46,83,736 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close