
Mekahara Hospital Raipur News: रायपुर के मेकाहारा में स्थित छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का एकमात्र शासकीय हृदय रोग संस्थान एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (Advanced Cardiac Institute) में बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी (Heart Surgery) की सेवाएं लंबे समय से बंद है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrwal) ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Shyam Bihari Jayaswal) को पत्र लिखकर इन सेवाओं को तत्काल बहाल करने की मांग की है.
सांसद अग्रवाल ने अपने पत्र में लिखा है यह बहुत ही दुःख का विषय है कि समय-समय पर निर्देश और प्रयासों के बावजूद इस महत्वपूर्ण संस्थान में सर्जरी की सेवाएं बंद पड़ी है, जिसकी वजह से प्रदेश की गरीब जनता जीव रक्षक इलाज से वंचित हो रही है और निजी अस्पतालों की लूट का शिकार होने को मजबूर हैं.
पहले भी उठा चुके हैं मुद्दा
उन्होंने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री को यह भी याद दिलाया है कि स्वशासी परिषद की बैठकों सहित कई मंचों पर पहले भी इस गंभीर विषय की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया था, लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा के चलते आज भी मरीजों को केवल तारीख पर तारीख दी जा रही है. कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. वहीं, कुछ गरीब परिवार इलाज के लिए अपना सब कुछ बेचने को विवश हैं.
यह भी पढ़ें- जाटव समाज ने इन बुरे कामों से किया तौबा, बोले- अब भूल कर भी नहीं करेंगे ऐसी हरकत
सांसद अग्रवाल ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह इस विषय पर वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर अविलंब निर्णय लिया जाए, ताकि मेकाहारा रायपुर स्थित कार्डियक इंस्टीट्यूट में गरीब जनता को आवश्यक सर्जरी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके और उन्हें जीवनदान मिल सके.
यह भी पढ़ें- Indian Army: जम्मू-कश्मीर में फिर 3 सैनिकों की मौत, हाईवे से गुजर रहा वाहन गहरी खाई में गिरा