Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया. ये घटना मस्जिद चौक की है... जहां यातायात पुलिस ने नो-पार्किंग जोन में खड़ी एक स्कूटी को लॉक कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज महिला ने स्कूटी को सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर दिया और खुद भी वहीं खड़ी हो गई. इसके बाद सड़क पर मौजूद लोगों में से किसी ने महिला का वीडियो बना लिया. वीडियो में दिखाई दे रही महिला बीच सड़क पर स्कूटी लिए खड़ी नज़र आ रही है. इस दौरान महिला के आस-पास से कई सारी गाड़ियां गुज़रती नज़र आ रही है. हालांकि, पास से निकलने वाली गाड़ियों की रफ्तार इतनी नहीं थी कि महिला को कोई चोट लग पाए. लेकिन इस तरह से बीच रोड पर खड़ा होना खतरे को बुलावा देना है. बाद में ट्रैफिक पुलिस को खबर दी गई. जिसके बाद महिला रोड से हटी.
महिला के चलते लगा जाम
महिला की इस हरकत के चलते सड़क पर गाड़ियां भी रुक गईं और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कुछ लोग महिला को समझाने की कोशिश की... लेकिन वह अपनी नाराजगी जाहिर करती रही, और टस से मस नहीं हुई.
ये भी पढ़ें :
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
पुलिस ने आकर खोला लॉक
जब ट्रैफिक पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिला को समझाने की कोशिश की और स्कूटी का लॉक खोल दिया. फिर समझाईश बाद ही महिला ने सड़क खाली की और यातायात व्यवस्था बहाल हो पाई.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज