
Chhattisgarh School Holiday News: भारत का सबसे बड़े और खास त्योहार दशहरा और दीपावली के अब कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार स्कूल-कॉलेजों में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन की छुट्टी (Chhattisgarh School Holiday on Dussehra and Diwali 2024) की सूचना जारी कर दी है. इस बार दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर स्कूल और कॉलेजों में 6 दिन की छुट्टी दी गई है.
दशहरा और दीपावली पर 6 दिन की मिलेगी छुट्टी
इसके साथ ही शीतकालीन अवकाश और ग्रीष्मकालीन अवकाश भी घोषित कर दिया गया है. इस बार छह दिन शीतकालीन अवकाश होगा, जबकि 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा.
दशहरा पर कब से कब तक रहेगी छुट्टी
लोक शिक्षण संचालनालय के प्रस्ताव पर स्कूल-, बीएड-डीएड अन्य कॉलेजों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने आदेश जारी किया है. अधिकारिक सूचना के मुताबिक, स्कूलों में दशहरा के मौके पर 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 2024 तक 6 दिनों की छुट्टी रहेगी. हालांकि इससे पहले और इसके बाद रविवार का दिन पड़ रहा है. ऐसे में इन स्कूलों में कुल आठ दिन की छुट्टी मिलेगी.
दीपावली पर कब से कब तक रहेगी छुट्टी
दीपावली के मौके पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2024 तक 6 दिनों की छुट्टी दी जाएगी. वहीं 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को रविवार है. ऐसे में दीपावली के अवसर पर भी 8 दिन की छुट्टी रहेगी.
छत्तीसगढ़ में 64 दिन का रहेगा अवकाश
1. दशहरा: 07 से 12 अक्टूबर, 2024 तक
2. दीवाली: 28 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2024 तक
3. शीतकालीन अवकाश: 23 से 28 दिसंबर, 2024 तक
4. ग्रीष्मकालीन अवकाश: 01 मई से 15 जून, 2025 तक