विज्ञापन

Parivartini Ekadashi 2024: परिवर्तिनी एकादशी का व्रत आज? कैसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Parivartini Ekadashi 2024 Date: भादो माह में परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. इसे रखने से साधक के जीवन में खूब सुख-समृद्धि, सकारात्‍मकता आती है. उसे अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. 

Parivartini Ekadashi 2024: परिवर्तिनी एकादशी का व्रत आज? कैसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Parivartini Ekadashi 2024 Kab Hai: हिंदू धर्म में एकादशी (Ekadashi) की अत्यधिक मान्यता होती है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति एकादशी का व्रत रखता उसके सभी कष्ट श्रीहरि हर लेते हैं. सालभर में यूं तो 24 एकादशी के व्रत (Ekadashi Fast) रखे जाते हैं और हर महीने 2 एकादशी पड़ती हैं, लेकिन ये सभी एकादशी अलग-अलग होती हैं और इसके अलग-अलग महत्व होती हैं. वहीं भाद्रपद माह में पड़ने वाली एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी (Parivartini Ekadashi 2024) कहा जाता है.

परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रखने से साधक के जीवन में खूब सुख-समृद्धि, सकारात्‍मकता आती है. उसे अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. 

परिवर्तिनी एकादशी का महत्व (Parivartini Ekadashi Importance)

हिंदू मान्यता के अनुसार, परिवर्तिनी एकादशी पर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की विशेष पूजा की जाती है. ऐसे में यहां जानते हैं कि साल 2024 में कब रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत. साथ ही आप ये भी जानें कि कैसे कर सकते हैं भगवान विष्णु को प्रसन्न. 

परिवर्तिनी एकादशी 2024 कब है (Parivartini Ekadashi 2024 Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल यह 13 सितंबर को रात 10:40 बजे पर प्रारंभ होगी जो अगले दिन 14 सितंबर, 2024 को रात 8:41 बजे समाप्त होगी.

परिवर्तिनी एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Parivartini Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)

उदया तिथि के अनुसार, 14 सितंबर 2024 को परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. वहीं परिवर्तिनी एकादशी की पूजा का शुभ मुहूर्त 14 सितंबर की सुबह 07:38 बजे से सुबह 09:11 बजे तक है. 

ये भी पढ़े: Pitru Paksha 2024: कब से शुरू हो रहा पितृपक्ष? जानें तिथियां और श्राद्ध करने का सही समय

परिवर्तिनी एकादशी 2024 पूजा विधि (Parivartini Ekadashi 2024 Puja Vidhi)

हिंदू मान्यतानुसार, नियमानुसार और विधि-विधान के साथ परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रखने से ही पूरा फल मिलता है. ऐसे में यहां जानते हैं पूजा विधि-

1. परिवर्तिनी एकादशी के दिन सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान करें

2. संभव हो तो पीले रंग के कपड़े पहनें.

3. अब भगवान विष्‍णु का स्‍मरण करके व्रत का संकल्‍प लें.

4. इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई करें.

5. भगवान विष्‍णु की विधि-विधान से पूजा करें.

6. भगवान विष्णु को फूल, फल, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित करें.

7. विष्णुजी के मंत्र ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें.

8. अब विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें.

9. आखिर में भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की आरती करें. 

10. भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी को प्रणाम कर सभी को प्रसाद दें. 

ये भी पढ़े: Shardiya Navratri 2024: कब से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि? इस वाहन से आएंगी मां दुर्गा, जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ganesh Chaturthi 2024: लाखों फॉलोवर्स, जबलपुर का कलाकार, डोसा बैटर व फोन से देता है गणपति को आकार
Parivartini Ekadashi 2024: परिवर्तिनी एकादशी का व्रत आज? कैसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Radha Ashtami 2024 Happy Radha Ashtami 2024 Wishes puja-muhurat-puja-vidhi date Time vrat katha-importance-significance CM Mohan Yadav Vishnu Deo Sai
Next Article
Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी पर 'मोहन-विष्णु' ने दी बधाई, व्रत कथा से पूजा विधि तक जानिए सब कुछ
Close