
Chhattisgarh Crime News : छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले में एक स्कूली छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है. पत्थलगांव (patthalgano) थाना क्षेत्र के सारसमार निवासी आरोपी और पीड़िता के पिता साप्ताहिक बाजार में आसपास मनिहारी दुकान लगाते थे.
इस दौरान आरोपी का पीड़िता के घर आना-जाना शुरू हुआ और दोनों के बीच पहचान बढ़ी. इसी बीच पीड़िता से नजदीकियां बढ़ गईं. घटना वाले दिन पीड़िता अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. रास्ते में आरोपी ने उसे रोक लिया. शादी का झांसा देकर उसे बहला फुसला कर अगवा कर लिया.
ये भी पढ़ें: CG News : बलरामपुर में घुसा हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत
झोपड़ी में ले जा किया दुष्कर्म
आरोपी ने रास्ते में खेत में बनी झोपड़ी में पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़िता को जबरन अपने घर ले जाकर अपने साथ रखा हुआ था. इधर पीड़िता के परिजनों ने अपनी बच्ची के गुम होने की शिकायत पुलिस से की थी.
शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने लापता नाबालिग को आरोपी के घर से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर कर दिया. एसडीओपी (SDOP) हरीश पाटिल ने बताया कि आरोपी श्याम सोनी के खिलाफ धारा 363, 376, 366, पॉक्सो एक्ट (POCSO ACT) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में नाबालिग से गैंगरेप, कोर्ट का ऑर्डर- मरते दम तक सश्रम कारावास