छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Pradesh Congress Committee) के प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) शुक्रवार, 2 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पायलट भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के छत्तीसगढ़ रूट को लेकर मंथन करेंगे. पायलट आज झारसुगुड़ा से सीधे रायगढ़ (Raigarh) पहुंचेंगे.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा रूट के मंथन को लेकर करेंगे बैठक
न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अलग-अलग समितियां बनाई हैं. इन्हीं समितियों के प्रभारियों के साथ सचिन पायलट चर्चा करेंगे. पायलट दो दिन में न्याय यात्रा के रूट रायगढ़ से लेकर अंबिकापुर (Ambikapur) तक सभी जिलों में बैठक करेंगे.
सचिन पायलट सबसे पहले शाम 4:30 बजे रायगढ़ में बैठक करेंगे. इसके बाद पायलट सक्ति जाएंगे, जहां शाम 6:30 बजे पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद रात 8:30 बजे कोरबा में बैठक करेंगे, जहां अधिकारियों के साथ यात्रा के तैयारियों को सेकर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़े: Katni: बेरोजगार युवकों के बैंक खाते से करोड़ों का लेनदेन, खुलासे के बाद दर्ज हुई शिकायत, जांच शुरू
3 फरवरी को अंबिकापुर में करेंगे यात्रा को लेकर समीक्षा
दूसरे दिन यानी शनिवार, 3 फरवरी को सचिन पायलट अंबिकापुर में बैठक करेंगे. वहीं इस मौके पर यात्रा के लिए प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij), नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत (Charan Das Mahant), पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ के इन स्थानों से गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के रायगढ़, खरिसया, कोरबा, कटघोरा, तारा, उदयपुर, अंबिकापुर, राजपुर, बलरामपुर और रामानुजगंज से गुजरेगी. ये यात्रा पहले रायगढ़ से खरिसया, खरिसया से कोरबा, कोरबा से कटघोरा, तारा और उदयपुर है. इसके बाद उदरपुर से अंबिकापुर, राजपुर, बलरामपुर होकर रामानुजगंज तक यात्रा तय की जाएगी.
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिन से IT की रेड जारी, पूर्व मंत्री समेत कई कारोबारियों के 47 ठिकानों पर छापा