Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक बड़ी खबर है. यहां मजदूरों के अटके भुगतान के मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. 10 सालों से मजदूर फैसले का इंतजार कर रहे थे. कोर्ट के आदेश के मुताबिक फैक्ट्री मालिक के 10 गुना वेतन का भुगतान भी कराने का आदेश दिया है.
राजनांदगांव के शहर से लगे रीवागहन मीन उलरॉक फाइबर फैक्ट्री की स्थापना 1990-91 में की गई थी और यहां लगभग 256 मजदूर कार्य कर रहे थे. वहीं कंपनी ने मार्च 2014 से मार्च 2015 तक का वेतन इन मजदूरों को नहीं दिया. इसके बाद फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है. इसकी जानकारी प्रशासन और श्रम विभाग को भी नहीं थी.
जिसके बाद इन मजदूरों ने कोर्ट का सहारा लिया और आज कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए इन मजदूरों के हित में आदेश जारी किया है. उनके वेतन का 10 गुना भुगतान का आदेश जारी कर दिया है. जिसमें फैक्ट्री के मालिक आर के बदरूका हैदराबाद तेलंगाना को इनका भुगतान करना होगा.
श्रम न्यायालय के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत मजदूरों ने किया और मजदूरों ने 10 वर्षों की लड़ाई जीती है. इस फैसले के बाद मजदूरों में खुशी की लहर है. राजनांदगांव के श्रम न्यायालय इस फैसले से इन मजदूरों को लाभ मिला है.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में लागू हुई क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से जीएसटी भुगतान की सुविधा, CM ने कही ये बात