Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम और दंतेवाड़ा में अवैध अतिक्रमण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में सर्व आदिवासी समाज भी आगे आ गया है. अब सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने भी बीजेपी के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता के करीबियों पर अवैध अतिक्रमण का आरोप लगाया है. समाज के लोगों ने इस बारे में तहसीलदार को पत्र लिखा है और कहा कि इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो सर्व आदिवासी समाज उग्र आंदोलन और चक्काजाम करने के लिए बाध्य होगा. इतना ही नहीं पूर्व जिला पंचायत और कांग्रेस नेत्री तूलिका कर्मा ने भी इस बारे में अपना बयान जारी किया है.
महिलाओं ने SDM से की शिकायत
दरअसल जिले के गीदम और दंतेवाड़ा में अवैध अतिक्रमण हुआ है. दंतेवाड़ा में आरोप है कि पूर्व पार्षद द्वारा तीन से चार जगहों पर नजूल जमीन पर कब्जा किया जा चुका है. इस बारे में कांग्रेस और महिलाओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान में हुडको कॉलोनी में भी नजूल जमीन पर कब्जा कर घेराव शुरू किया गया है.
आरोप है कि उक्त व्यक्ति जमीन को घेरकर उसकी खरीदी-बिक्री कर मुनाफा कमाने का काम कर रहा है. बताया गया कि कुछ जमीनें परिजनों के नाम पर लेकर बेची गई हैं, वहीं कुछ जगहों पर मकान बनाकर किराए पर दिए जा रहे हैं. कांग्रेसियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.
गीदम में जिलाध्यक्ष के करीबियों पर आरोप
इधर गीदम में हुए अतिक्रमण में सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र वट्टी सहित अन्य लोगों ने और कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता के करीबियों पर अवैध अतिक्रमण का आरोप लगाया है. इस बारे में तहसीलदार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनी दी गई है. हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को जिलाध्यक्ष संतोष ने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा अवैध कामों का समर्थन नहीं करती है.
तूलिका ने भी की मांग
इधर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस की नेत्री तूलिका कर्मा ने भी कहा है कि बीजेपी के नेता अवैध तौर पर अतिक्रमण कर दबंगई कर रहे हैं. उन्होंने भी प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. इन आरोपों के बाद अफसरों ने भी जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.